भाई मती दास भाई सती दास को समर्पित रक्तदान शिविर 19 नवंबर को परशुराम भवन में

Loading

चंडीगढ़:- 18 नवंबर:–आर के विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा/ करण शर्मा /अनिल शारदा:—महान बलिदानी और ब्राह्मण समाज का आदित्य तुल्य गौरव भाई मति दास और भाई सती दास की पुण्य स्मृति में श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ द्वारा 19 नवंबर दिन शनिवार को भगवान श्री परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन और संचालन  राजेश शर्मा जी और प्रदीप शर्मा जी करेंगे।

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चंडीगढ़ सैक्टर 32 चंडीगढ़ की डॉक्टर रवनीत कौर और उनकी टीम ने रक्त एकत्रित करने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सब भाइयों बहनों से विनम्र निवेदन है कि रक्तदान के लिए अवश्य आगे आएं। और अपने निकटतम संबंधियों और साथियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।

 राजेश शर्मा  9814119099 और प्रदीप शर्मा  9417566077 से किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं‌ यह सुविधा round-the-clock चौबीस घंटे उपलब्ध है।

अल्फा न्यूज इंडिया सहर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन की कवरेज करेगी समाज के परोपकारी और स्वैच्छिक रक्तदान यू से अपील है कि इस शिविर को बड़े स्तर पर सफल करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें और रक्तदान करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158220

+

Visitors