सुनील जैन बने कृष्णा मार्केट सेक्टर 41 के प्रधान*

Loading

चंडीगढ़:- 21 नवंबर :- आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा+राजेश पठानिया/अनिल शारदा प्रस्तुति:—- स्थानीय सेक्टर 41स्तिथ कृष्णा मार्केट के प्रधान पद के लिए आज चुनाव संपन्न हुए जिसमें सुनील जैन को प्रधान चुन लिया गया।

चुनाव में मार्केट के 272 दुकानदारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सुनील जैन को 152 वोट मिले, उनके विरोधी ओम प्रकाश उर्फ काका सिंह को 111 वोट मिले जबकि तीसरे उम्मीदवार सुरेश कुमार गोल्डी को केवल 7 वोट पर संतोष करना पड़ा , दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। इस प्रकार सुनील जैन ने 41 वोटों की अंतर से जीत हासिल की ।
ज्ञात रहे कृष्ण मार्केट के महासचिव पद पर मैनुद्दीन उर्फ एमडी पहले ही निर्विरोध रूप से चुने जा चुके हैं ।
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन व सचिव नरेश कुमार ने सुनील जैन तथा मैनुद्दीन एमडी को चुनाव जीतने पर बधाई दी तथा आशा व्यक्त की की सुनील जैन नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे तथा दुकानदारों के हक में कार्य करेंगे व मार्किट व यहां के कारोबारियों की भलाई में काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163435

+

Visitors