सरस्वती संगीत महाविद्यालय का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत से जोडऩा
चंडीगढ़ /हिसार ; 14 मार्च : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-मुलतानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय हिसार में रविवार को गायन, वादन एवं नृत्य के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई। इसका थियोरी पेपर दो महीने पूर्व लिया गया था। इस परीक्षा में 57 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह संस्था हिसार में 25 वर्षों से गायन, वादन, नृत्य एवं चित्रकला की डिग्री एवं डिप्लोमा करवा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य शास्त्रीय संगीत को लुप्त होने से बचाना एवं युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संगीत के प्रलोभन से ध्यान हटाकर शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देना व संगीत के माध्यम से ईश्वर के साथ जोडऩा तथा संगीत की विधिवत शिक्षा दिलवाकर रोजगार के अवसर पर प्रदान करना है। संस्था के निदेशक जितेंद्र बजाज ने कहा कि उनके पिता स्व. हरिकृष्ण बजाज ने इस संस्था की नींव रखी और बड़े प्रेम, श्रद्धा व अनुभव से इसे उच्च शिखर तक पहुंचाया है। भविष्य में में भी यह संस्था उनके आशीर्वाद व दिखाए मार्ग पर सफलता की उंचाईयों को सदैव छूती रहेगी ताकि संगीत की दुनिया में उनके पिता स्व. हरिकृष्ण बजाज का नाम सदा के लिए अमर रहे।