डंपिंग ग्राउंड के मसले पर कांग्रेस आई का विरोध रहेगा जारी :-पूर्व उपमुख्यमंत्री बिश्नोई

Loading

चंडीगढ़ /पंचकूला :-13 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा /अश्विनी शर्मा /हरीश शर्मा /करण शर्मा/ राजेश  पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:-–पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने आज डम्पिंग ग्राउंड झूरीवाला की साइट शिफ़्ट करने को लेकर वहाँ पहुँच कर धरने में अपना समर्थन दिया व सरकार को चेतावनी दि की अगर किसी ने धरना स्थल पर धकेशाई की तो पहली लाठी चन्द्रमोहन के उपर चलानी पड़ेगी ।।

भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा डम्पिंग ग्राउंड झूरीवाला में कूड़ा गेरा जाना जून 2021 में शुरू हुआ था और पहले ही दिन से घगर पार सैक्टर के सैक्टर वासी व गाँव वासियो को इससे आ रही बदबू व अन्य तरह तरह की बीमारियों के कारण समस्या आ रही है। व लोग परेशान है

चन्द्रमोहन जी ने यहाँ डंपिंग ग्राउंड बनाने का शुरु से ही विरोध किया था व इसके कारण पीने के पानी की बहुत समस्या है और आस पास के 7 से अधिक ट्यूबवेल फेल हो गये और पानी पीने लायक़ नहीं रहा। झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड के कारण 1000 से अधिक पेड काटे गए और इस पर एनजीटी व वन विभाग ने भी नगर निगम पंचकुला के ख़िलाफ़ सवाल उठाए थे आज के समय में झुरीवाला में एक बड़ा कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है जो आवारा पशुओं का घर बन गया है और साथ में ही हाईवे होने के कारण बहुत से सड़क हादसे हो रहै है

 

झुरीवाला डमपिंग ग्राउंड से सैक्टर 23, 24, 25 26,27,28 मोगीनंद ,मदनपुर ट्रिब्युन मित्र विहार,आशियाना व घगर पार के 25 हज़ार से ज़्यादा लोग इस झूरीवाला ड़मपिंग ग्राउंड की वजह से बीमारी के शिकार हो रहै है सरकार व प्रशासन के लिए शर्म की बात है उनकी परेशानियों को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है

चन्द्रमोहन जी ने कहा है की सरकार द्वारा EAC जो कमेटी बनायी गई थी जिसकी रिपोर्ट माँगे जाने पर यह रिपोर्ट दी गई कि डंपिंग ग्राउंड यहाँ नहीं बनाया जा सकता। और यह वातावरण व वन्य जीवों के लिए बहुत ही ख़तरनाक है। इस कमेटी की भी रिपोर्ट को अमान्य कर सरकार ने इसे यहाँ से ना हटाने का फ़ैसला किया। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

इस मौक़े पर चन्द्रमोहन जी के साथ पार्षद संदीप सोही पार्षद अकक्षदीप चोधरी,सोहन लाल, देवेंद्र शर्मा काला व कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे ।।

दीवान हेमंत किंगर* राजनैतिक सचिव, चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा ने यह समस्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अल्फा न्यूज़ इंडिया को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors