*चंडीगढ़+ जयपुर :-12 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा /अनिल शारदा/ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—आयुर्वेद विभाग सीकर के *उपनिदेशक डाँ. कैलाश शर्मा पाटोदा* को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए *89.6 FM रेडियो सीकर* द्वारा आज सांयकाल 6.15 बजे *प्रधान जी का जाव सीकर* मे सीकर रत्न से सम्मान किया गया। इसी दरमियान जिले के जाने-माने डाक्टर, शिक्षाविद, समाज सेवी, व्यवसायी सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।
*डाँ. पाटोदा* को 22 अक्टूबर 2022 को सर्वोत्कृष्ट कार्य करने पर आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर *आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाँ. सुभाष चंद्र गर्ग* द्वारा हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में सम्मानित किया गया था।
डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा को आज सीकर रत्न से सम्मानित किए जाने पर पूरे आयुर्वेद जगत में खुशी की लहर व्याप्त है।
यह सम्मान संत शिरोमणि रैवासा पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज, पूर्व विधायक रतन जलाधारी, सभापति जीवण खाँ, उपसभापति अशोक चौधरी, शशि बहड़ सहित 89.6 FM रेडियो सीकर के डायरेक्टर के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।