5 total views , 1 views today
चंडीगढ़:- 12 नवंबर:-आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा /अनिल शारदा +राजेश पठानिया:— पंजाबी सिंगिंग समाज में हसन वीर सिंह युवा गायक का नाम अब नित नए आयाम की ओर बढ़ रहा है! एक अलग प्रकार की गायकी और सुनने वालों के टेस्ट को मद्देनजर रखते हुए हसन वीर सिंह ने म्यूजिक एल्बम फ्रैंक दर्शकों और श्रोताओं की नजर करने के लिए 18 नवंबर का दिन चुना है। आने वाले शुक्रवार को हसन वीर की म्यूजिक एल्बम फ्रैंक की लॉन्चिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। इसमें में पंजाबी कलाकारों के अलावा बुद्धिजीवी और प्रख्यात मीडिया पत्रकार भी शिरकत करेंगे।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हसन वीर सिंह को उनकी नई म्यूजिक एल्बम —फ्रैंक––के कामयाब होने की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है! हसन वीर सिंह एक ऐसी गायकी प्रस्तुत करना चाहते हैं जो परिवार के साथ बैठकर शालीनता और अनुशासन प्रिय वातावरण में सुनी जा सके।।