शांति एवं विज्ञान के लिए विश्व विज्ञान दिवस” :-नैचुरोपैथ वैद्य कौशल

Loading

चंडीगढ़:-10 नवम्बर :- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति:-–आज देवों के गुरु अचार्य बृहस्पति देव का वार वीरवार – हेमंत ऋतु ग्रहणवेध मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्षीय द्वितीय दिवस  “शांति एवं विज्ञान के लिए विश्व विज्ञान दिवस” है।

आज नेचरोपैथ वैद्य कौशल जी अंबाला वाले जनहित में जीवन उपयोगी अनुभव और प्रेरक मार्गदर्शन करेंगे। अल्फा न्यूज इंडिया नेचुरोपैथ  वैद्य कौशल जी के इस नेक समर्पित समाज सेवा निस्वार्थ भाव का आभार प्रकट करता है

(1) बरसात समय पर आए तभी लाभकारी मानी जाती है उसी तरह सही समय पर दिया गया सुझाव ही लाभकारी होता है।

(2) अपने मन में जो है उसे कहने का साहस और दूसरों के मन में जो है, उसे समझने की कला यदि है तो रिश्ते सदैव बने रहेंगे।

(3) मानव, साधनों से नहीं, साधना से महान बनता है, भवनों से नहीं, भावनाओं से महान बनता है, उच्चारण से नहीं अपितु उच्च आचरण से महान बनता है।

(4) छोटी छोटी बातें मन में रखने से मज़बूत रिश्ते भी कमजोर हो जाते हैं।

(5) किसी में कोई कमी दिखाई दे तो उससे बात करें लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें।

(6) प्यार बचपन में मुफ्त मिलता है, जवानी में कमाना पड़ता है और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।

(7) जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है वो किसी बड़े की परछाईं बनने में नहीं।

*प्रदूषण को अस्थिर करें, समाप्त करें।* जो अपने धर्म जन्मभूमि जननी मां और बुजुर्गों के प्रति लापरवाह और उदासीन है उसका जीवन कभी भी सद मार्ग पर नहीं चल सकता है।।

1️⃣0️⃣1️⃣1️⃣2️⃣2️⃣

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108906

+

Visitors