चंडीगढ़:- 8 नवंबर:—आर के विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा+ करण शर्मा:–– निदेशक लोक संपर्क विभाग हरियाणा के सेवानिवृत्त डीपीआरओ विनोद कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ एंड हरियाणा जॉर्नलिस्ट यूनियन के वरिष्ठ साथियों की एक बैठक बृहस्पतिवार को 12:00 बजे दोपहर मिनी सचिवालय प्रेस रूम ( जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय , पंचकूला ) में रखी गई है। बैठक में 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने के बारे में विचार- विमर्श किया जाएगा।*
इस मर्तबा अब की बार कार्यक्रम पंजाब जॉर्नलिस्ट यूनियन के साथ मिलकर चंडीगढ़ में मनाया जाएगा। प्रेस से जुड़े तमाम कर्मियों से आग्रह है कि आप बैठक में समय पर पहुंच करें। बैठक में जिला पंचकूला के ऐसे पत्रकार बंधु (बेशक़ जिन्होंने अभी तक चण्डीगढ़ एण्ड हरियाणा जॉर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता ग्रहण नहीं की ) सहर्ष शामिल हो सकते हैं।
*रामसिंह बराड़ व बलवंत तक्षक अध्यक्ष व चेयरमैन सीएचजेयू ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के आरके विक्रमा शर्मा* को बताया कि आज के संदर्भ में प्रेस की भूमिका सर्वागीण और सर्वोपरि है लेकिन कुछ स्वार्थ पर्क पत्रकारिता को बदनाम करने वाले तत्व इसमें सक्रियता से जुड़ते जा रहे हैं ऐसे अनेक को मसलों पर विचार-विमर्श अनिवार्य है अतः सभी मीडिया प्रेस से जुड़े कर्मचारियों से आग्रह किया जाता है इस बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें यह आप सबका अपना मंच है इससे दूसरों के लिए नहीं खुद के लिए जुड़े अपना सुधार करने वाला ही समाज का सुधार कर सकता है।