बाबा बालक नाथ जी का विशाल संकीर्तन दरबार और अटूट भंडारा 2 नवंबर को

Loading

चंडीगढ़:-29 अक्टूबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/अनिल शारदा +राजेश पठानिया:—– आज की शाम बाबा जी के नाम के बैनर तले श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी सर्व सांझा सेवा मंडल पंजीकृत की ओर से  श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का विशाल संकीर्तन और भंडारा शनिवार 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।।

इस मार्फत अल्फा न्यूज़ इंडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान तरसेम चंद शर्मा और महासचिव वासुदेव शर्मा ने बताया कि सेक्टर 40ऐ के रामलीला ग्राउंड में आने वाले शनिवार 5 नवंबर को बाबा बालक नाथ जी का विशाल कीर्तन संकीर्तन, बाबा जी की भेंटे व नृत्य और तत्पश्चात बाबा जी का अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा

इस मौके पर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ भी अपनी सेवाएं बाबा जी के भक्तों के सुपुर्द करेंगे। और बाबा बालक नाथ जी का कर्णप्रिय गुणगान पम्मी ठाकुर हिमाचली कलाकार द्वारा किया जाएगा

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी सर्व सांझा सेवा मंडल पंजीकृत चंडीगढ़ को विशाल संकीर्तन और भंडारा के तहत तमाम  हिमाचलियों  सहित समाज के अन्य वर्गों को भी एकजुट करने का भागीरथी बीड़ा उठाने पर खुले दिल से शाबाशी और शुभकामनाएं दीं। को उक्त धर्म समागम बड़ी गम्भीरता से आयोजन की सफलता के लिए दूधाधारी पौणाहारी  बाबा बालक नाथ जी सभी पर अपनी अपार अनुकंपा बरसाएं। सबको स्वस्थ दीर्घायु और सुखी समृद्ध बनाएं ंं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157941

+

Visitors