प्रीति शर्मा ने बड़े अन्तराल से जीता सोसाइटी आफ यंग साइंटिस्ट एम्स चुनाव

Loading

चंडीगढ़/नई दिल्ली/जयपुर:— 19 मई:—आरके विक्रमा शर्मा/ सुमन वेदवान/ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—-*सीकर जिले के ग्राम पाटोदा की बेटी प्रीति शर्मा ने 200 वोटों से सोसाइटी आफ यंग साइंटिस्ट एम्स नई दिल्ली का चुनाव फतेह किया।।

 

*आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस नई दिल्ली के सोसाइटी आफ यंग साइंटिस्ट AIIMS 2022 – 23 के हुए चुनाव में गर्ल्स हास्टल सेक्रेटरी का चुनाव *प्रीति शर्मा* ने 200 मतों से जीत कर इतिहास रचा। प्रीति शर्मा को 400 मत मिले जबकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 200 मत प्राप्त हुए।

*प्रीति शर्मा सीकर जिले के ग्राम पाटोदा निवासी *सतीश शर्मा पाटोदा* के छोटे भाई एवं आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक *डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा* की सुपुत्री है जो ब्लड कैंसर मे सीनीयर साइंटिस्ट व Phd का अध्ययन AIIMS नई दिल्ली में कर रही है।

इस चुनाव का मतदान व मतगणना 18 मई 2022 को ही हुई थी।

अल्फा न्यूज़ इंडिया नेवी प्रीति शर्मा की सुख लब्धि परी जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159184

+

Visitors