भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने दिवाली व पांच पर्वों की दीं बधाई और शुभकामनाएं

Loading

चंडीगढ़:23 अक्टूबर:-आर के शर्मा शर्मा/ हरीश शर्मा+ करण शर्मा:—शुभम करोति कल्याणम,

अरोग्यम धन संपदा,

शत्रु-बुद्धि विनाशायः,

दीपःज्योति नमोस्तुते !

भारतवासियो और चंडीगढ़ वासियों आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से दीपावली, भगवान महावीर निर्वाणोत्सव, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज सहित सभी त्योहारों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।

आने वाला समय आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सुख-शांति से भरपूर हो तथा आपका जीवन अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे…..।।

कैलाश चन्द जैन,  प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा चंडीगढ़ एवं अध्यक्ष उद्योग व्यपार मण्डल चंडीगढ़(रजि.) ने भारत वासियों और भारत से बाहर बसने वाले तमाम सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को दीपावली के साथ पांच पर्वों की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सब के मांगलिक स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158900

+

Visitors