सप्तम आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मान  उपनिदेशक डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा को 

Loading

चंडीगढ़+जयपुर:–21 अक्टूबर;- आरके विक्रमा शर्मा+ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—-आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक *डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा* की मेहनत लगन व प्रशासनिक दक्षता के चलते आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर ने धन्वन्तरि जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। डॉक्टर पाटोदा द्वारा जिलास्तर पर जो मेहनत की गयी जिसके चलते जिला मुख्यालय पर नगरपरीषद द्वारा 25000 वर्गगज निशुल्क भुखंड आवंटित करवा कर 50 बैडेड आयुष चिकित्सालय के भवन का निर्माण प्रारंभ करवाया गया।

जिले मे नीमकाथाना, पाटन, पिपराली, धोद, अजीतगढ, व श्रीमाधोपुर ब्लाकों पर निशुल्क भूखंड आवंटित करवाए गए। ब्लाक दांतारामगढ व पलसाना के लिए निशुल्क भूखंड आवंटन के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भिजवायें जा चुके हैं। तथा इन्ही आठों ब्लाकों पर ब्लाक आयुष चिकित्सालय चालू भी करवा दिये गये। जिले में 163 आयुर्वेद औषधालयों चिकित्सालयों मे आरोग्य समितियों का गठन पंजीयन और बैंक खाते खुलवा कर शतप्रतिशत प्रगति करके राज्य स्तर पर सीकर जिला एक नंबर पर है। जिले मे 50 से अधिक आयुर्वेद औषधालयों के पट्टे बनवाए गये जिनका आजतक विभाग के नाम कोई भी दस्तावेज नहीं थे।

धन्वन्तरि जयंती पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तरीय यह पुरस्कार जिलास्तर के अधिकारी को पहली बार मिलेगा।।

उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा अपने कार्यालय के कार्मिकों को साथ लेकर अनेकों बार देर रात तक कार्यालय में बैठकर जिले के चिकित्साधिकारियों नर्स कंपाऊंडर्स व परिचारकों व मंत्रालयिक कर्मचारियों के सालों से पड़े अनेकों अभाव अभियोगों का निस्तारण करवाए ।

डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा के नेतृत्व में जिले भर में अनेकों नवाचार किये गये। कोविड काल मे दिनरात मेहनत करके आमजन तक आयुर्वेद औषधियां पहुंचाने तथा पिड़ित रोगियों का होशला बढाते हुए अनेंको मरीजों की जान बचाई जबकी दिनरात इस मिशन में लगे रहने से स्वयं डाँ पाटोदा भी कोविड की चपेट आगये थे परंतु अपनी प्रवाह किये वगैरह पूरी चिकित्सा टीम को दूरभाष पर भी मोनिटरिंग करते रहे।

तथा पिछले दिनों गायों मे फैली लम्पी रोग मे डॉ शर्मा ने इस महामारी से गोधन को बचाने के लिए जिले की पूरी टीम को विभागीय कार्यो के साथ इस महामारी का उपचार करते हुए किसानों की मदद करने के लिए निर्देशित करते हुए व्यक्तिगत मोनिटरिंग करते रहे जिसके जलते विभाग के कार्मिकों ने गोशालाओं सहित प्रत्येक किसान तक राज्य सरकार की एडवायजरी के अनुसार गायों के उपचार में लगे रहे तथा सोशियल मिडिया व समाचार पत्रों एवं टीवी आदि के माध्यम से किसानों तक उपचार की विधि से अवगत कराया जाता रहा था। नतीजा आज यह है कि गायों मे लंपी बिमारी का प्रकोप बहुत हदतक समाप्त सा प्रतीत हो रहा है।

राज्य भर में आयुर्वेद विभाग मे सीकर जिले की प्रत्येक क्षेत्र में परफार्मेंस अब्बल रहने से *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तर पर हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर के भगतसिंह मेहता सभागार में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री डाँ सुभाष जी गर्ग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।*

इस अवसर पर आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव महोदया, उपशासन सचिव महोदय, निदेशक महोदय अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) महोदय सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

*डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा* को राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने हेतु चयन किए जाने पर ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डाँ पुरुषोत्तम इंदोरिया डाँ नरोत्तम शर्मा डाँ प्रदीप कुमार शर्मा डाँ अरुण कुमार सैनी डाँ नन्दकिशोर चौधरी डाँ शिव शर्मा डाँ अशोक कुमार डाँ बोदुराम वर्मा डाँ कैलाश चंद्र शर्मा डाँ राजेंद्र कुमार शर्मा तथा

डाँ पंकज त्रिवेदी डाँ रमेश चंद्र कस्वा डाँ मनोज कुमार मीणा डाँ हरिराम कटारिया डाँ श्रीनिधी शर्मा डाँ विनोद कुमार शर्मा डाँ महेन्द्र कुमार सोरठा डाँ डाँ कमलेश मिश्रा डाँ अमिता डाँ नेहा राठौड़ डाँ कुमार संभव जोशी डाँ प्रदीप पांडेय डाँ प्रेमलता पांडेय डाँ विजय कुमार शर्मा डाँ कमल किशोर सरियाला डाँ कृष्ण कुमार कलोरिया प्रशासनिक अधिकारी गिरजाशंकर माथुर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजाराम शर्मा कंपाऊंडर्स श्री मांगीलाल योगेन्द्र सिंह शेखावत सीताराम टेलर जगदीश प्रसाद वर्मा हरिराम सैनी मनोज कुमार शर्मा ओमप्रकाश कृष्ण कुमार व सहायक कर्मचारी किशन सिंह शेखावत अशोक कुमार शिवराम गुजर सहित पूरे जिले के आयुर्वेद के अधिकारियों कर्मचारियों ने *उपनिदेशक डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा* को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और पूरे जिले में आयुर्वेद कर्मियों मे उमंग और उत्साह का माहोल है।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा ने कहा कि यह सम्मान जिले के सभी ब्लाक आयुर्वेद अधिकारियों चिकित्साधिकारियों नर्स कंपाऊंडर्स सहायक कर्मचारियों व मंत्रालयिक अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान है और इन सभी के सकारात्मक सहयोग लगन और मेहनत के कारण ही यह सब संभव हो सका है।

डाँ शर्मा इस उपलब्धि के लिए जिले के माननीय आठों विधायकों जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन एवं उपखण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों का परामर्श सहयोग के कारण यह आयुर्वेद जगत का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160558

+

Visitors