सुरक्षित व कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे चलाएं, दीयों से करें घर गृहस्थी को रोशन: अवि भसीन

Loading

चंडीगढ़:- 23 अक्टूबर :- आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया +अनिल शारदा प्रस्तुति: —भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने शहरवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को सुरक्षित व कम प्रदूषण फैलाने वाले ग्रीन पटाखों का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी त्योहार के रंगों को फीका कर सकती है इसलिए त्योहारों के दौरान पूरा एहतियात जरूर बर्ते।

 

अवि भसीन ने कहा कि चंडीगढ़ में जहां हरे पटाखों की अनुमति दी गई है, हालांकि इन पटाखों से प्रदूषण कम होता है, ग्रीन पटाखे काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- नेशनल एनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर-नीरी) द्वारा विकसित किए गए हैं। हरे पटाखों में ध्वनि और तीव्रता को नियंत्रित किया है और कम प्रदूषणकारी हैं। इसलिए इन्हीं पटाखों को प्रयोग में लाएं, और अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा करें।

 

अवि भसीन ने कहा कि प्रदूषण सबसे ज्यादा असर अस्थमा के रोगियों को पड़ता है इसलिए उन्हें इसदिन बहुत ही सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गए उपायों को संज्ञान में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पटाखें अभिभावकों की देख रेख में चलाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार इसलिए घर आंगन में दीये जलाएं और बच्चों को इस दिन की पवित्रता के बारें में बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157953

+

Visitors