चंडीगढ़/ मनीमाजरा:— 21 अक्टूबर:- राजेश पठानिया/ अनिल शारदा/ हरीश शर्मा/ करण शर्मा:-– मोडर्न हाऊसिंग कॉमप्लेक्स व डुप्लेक्स के पार्क आज खुशी से फूले नहीं समा रहे। क्योंकि एक लंबे इंतजार के बाद यह पार्क दूधिया रोशनी में जगमग उठे हैं। इलाका वासियों के चेहरों पर रोनक तो देखते ही बन रही है। दिवाली से पहले इन तमाम पार्कों में तकरीबन 123 लाइट कनेक्शन एमसी के बिजली विभाग ने अपने जूनियर इंजीनियर पुनीत शर्मा की देखरेख में मुकम्मल किए हैं। लोगों में जहां खुशी की लहर है। वही लोग पुनीत शर्मा जे ई और बिजली महकमे की पीठ थपथपा रहे हैं। उक्त पार्क में जहां अंधेरा छाया रहने के चलते हमेशा अनहोनी घटनाओं के घटने का डर बना रहता था। इस पार्क में कानून और शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी अंधेरे में लाठियां मारते देखा गया है। गनीमत यही रही है कि कोई घातक हिंसक वारदात को यहां अंधेरे में अंजाम नहीं दिया।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने जब इस मार्फत पुनीत शर्मा से देरी होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मौके की नजाकत को मद्देनजर रखते हुए तमाम पार्कों में इस वक्त रोशनी का मुकम्मल प्रबंध दिखाई दे रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार और सधे मार्गदर्शन के चलते यह व्यवस्था सुचारू रूप से आज से चालू की गई है। मनीमाजरा निवासी नरेश कुमार धीमान ने कहा है कि भले ही देर आयद दुरुस्त आयद वाली बात हुई है। लेकिन बिजली महकमे को यह सारी व्यवस्था करने के लिए शाबाशी देनी स्वभाविक है। जहां इन पार्कों में पहले सांझ ढलने के साथ ही खामोशी पसर जाती थी। वहीं, आज मौके पर देखा कि बुजुर्ग लोग ही नहीं बल्कि बच्चे और कई महिलाएं चहल कदमी कर रही हैं। इलाका वासी भले ही बिजली के कनेक्शन देरी से करने से खफा थे। पर आज उनके चेहरों पर सुकून की लकीरें देखी गई हैं। और कुछ बुजुर्गों ने यह भी कहा है कि हम सब नागरिकों का दायित्व बनता है कि हम बिजली के इन खंभों पर लगे बल्बों की पूरी तरह से हिफाजत करें। और जो शरारती तत्व अक्सर पत्थर मारकर बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन पर शिकंजा कसें। और बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बड़े छोटे पार्कों में प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रखें।
अल्फा न्यूज इंडिया ने कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह इलेक्ट्रीकल विंग नगर निगम चंडीगढ़ से जब उनके निजी नंबर पर इस मुद्दे पर बात करनी चाही। तो बार-बार उनका मोबाइल नॉट रीचेबल रहा। और उनसे इस बाबत कोई कमेंट नहीं लिए जा सके। नगर निगम के इलेक्ट्रिकल बिग को मनीमाजरा के अन्य पार्को की भी इसी तरह बिजली व्यवस्था सुचारू रखनी चाहिए। और स्थानीय जनता को बिजली महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए।