साहिल की दुखद मौत पर उप मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक दीं सांत्वना

Loading

पंचकूला/बरनाला:- 16 अक्टूबर:- हरीश शर्मा /अश्विनी शर्मा:– हरियाणा प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन  आज भगत राम कश्यप के निवास स्थान पर पहुंचे। और कश्यप के  बेटे साहिल की रोड दुर्घटना में मौत हो गई थी। शोक संतृप परिवार को सांत्वना देने गाँव बतोड पहुँचेl इस मौके पर गांव के अनेकों बुजुर्ग युवा उनके साथ कश्यप परिवार से मिले और उनको हर कदम साथ देने की बात कही।

 

दीवान हेमंत किंगर, राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन (पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा) ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल और उसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई परिवार हमेशा अपने इलाका वासियों के सुख दुख में हमेशा सबसे आगे रहते हैं इसी के चलते आज भाई चंद्रमोहन ने शोकाकुल परिवार के साथ अपनी हमदर्दी निजी तौर पर घर पहुंचकर जताई परिवार को बहुत हौसला मिला और इस मौके पर दिवंगत आत्मा कि मोक्ष के लिए भी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158466

+

Visitors