चंडीगढ़ मुंबई 7 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा राजेश पठानिया अरुण कौशिक अदाकारी के मंच के फनकार अरुण वाली उम्र 79 वर्ष का आज शुक्रवार को मुंबई में देहांत होने से उनके तमाम प्रशंसकों शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गई है मुंबई से अरुण कौशिक के मुताबिक परिवारिक सूत्र बताते हैं कि न्यूरोमस्कुलर बीमारी से ग्रसित थे और यहां तक कि उन्हें बोलने में भी भारी परेशानी पेश आ रही थी अरुण वाली का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में सन 1942 को हुआ था और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की दौड़ 1990 में शुरू की थी अरुण बाली ने बॉलीवुड की नामचीन फिल्मों जैसे कि राजू बन गया जेंटलमैन खलनायक फूल और अंगारे आ गले लग जा पुलिसवाला गुंडा सबसे बड़ा खिलाड़ी सत्य ही राम ओम जय जगदीश लगे रहो मुन्ना भाई बर्फी एअरलिफ्ट रेडी बागी2 केदारनाथ और पानी जैसी फिल्मों में अपने बेहद उम्दा अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। अनेकों टीवी सीरियलों में अरुण वाली अभिनय के हस्ताक्षर बनकर उभरे। और लाखों सिने दर्शकों के दिलों पर राज करते करते आज बीमारी से दो-चार होते होते अचानक इस संसार से अलविदा ले ली।
अल्फा न्यूज इंडिया इस मेहनत कश जिंदादिल इंसान अरुण वाली जैसे कद्दावर अदाकार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।।