चंडीगढ़+अरुणाचल प्रदेश:- 5 अक्टूबर:-आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा +करण शर्मा/ अनिल शारदा +राजेश पठानिया प्रस्तुति:— चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस के उपलक्ष्य में पिछले साल की भांति इस साल भी 8 तारीख अक्टूबर को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी बतौर मुख्य अतिथि पधार रहे हैं। वायु सेना दिवस के उपलक्ष में वायु सेना के जवान ऑफिसर जहाज मिग फाइटर प्लेन जेट आदि आदि अपना शानदार प्रदर्शन करने को तत्पर हैं। प्रतिदिन रिहर्सल हो रही है। और 6 अक्टूबर को फाइनल रिहर्सल है। 8 तारीख को शानदार जानदार यादगार प्रदर्शन होगा । लेकिन इसी बीच एक दुखद और दिल को दहला देने वाला समाचार अरुणाचल प्रदेश से है। जहां वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर चीता धराशाई हो चुका है। और उसम तैनात दो पायलट में से सौरव यादव की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे पायलट को सेना अस्पताल में सघन चिकित्सा में रखा गया है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन देश की दुआ इस जवान के साथ भगवान हमारे जांबाज पायलट को स्वास्थ्य लाभ दें। और वह हंसते खेलते अपने परिवार में आएं। और सौरव यादव के बलिदान को हमारा नमन है। उनके परिवार को यह दुख झेलने सदमा सहने की प्रबल शक्ति भगवान प्रदान करें। और सौरव यादव को अपने चरणों में स्थान दें।
भारतीय सेना के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है| दरअसल, आज बुधवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया| यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास हुआ| हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सिर्फ दो पायलट ही सवार थे| जिन्हें हेलीकॉप्टर गिरने के बाद मौके पर पहुंची सेना तत्काल अस्पताल ले गई|
बताया जाता है कि, इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई है| जबकि एक पायलट का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है| इधर, सेना ने मृतक पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में बताई है| भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, चीता हेलीकॉप्टर उस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब इसने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपनी नियमित उड़ान भरी| उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह आसमान से सीधा जमीन पर गिरा|
इधर, हादसे के बाद सेना तत्काल मौके पर पहुंच गई और हादसे की चपेट में आये हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया| अधिकारी के अनुसार, अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है।