भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज द्वारा लुधियाना मैं एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भवाधास के राट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने मुख्य तौर पे शिरकत की । उनके लुधियाना पहुँचने पर समाज के अहोदेदारों ने उनका सम्मान किया । वीरेश भीम ने कहा कि पिछली सरकार के रहते वाल्मीकि समाज के साथ काफी वायदे किये गए थे लेकिन पूरे नहीं हुए जिसपे उन्होंने टिपणी करते हुए कहा कि न नशे रोकने के लिए उम्दा कदम उठाए न समाज का शोषण रोकने के लिए कोई ढोस कदम उठाए। उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ मैं वाल्मीकि समाज मैं दारा टांक को मुख्य संचालक बनाया ।नवनियुक्त भवाधास के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ दारा टांक ने कहा कि मैं इस जिम्मेवारी को बखूबी निभा सकूँ इसके लिए वाल्मीकि समाज का भरपूर आशीर्वाद चाहिए। इस मौके पे प्रीतम सिंह कोरे ,बलिंद्र टांक, दविंदर बिड़लान,बिट्टू भिमाल,चलन ,बंटी ,शमशेर,ग्रेवाल ,प्रकाश टांक, ऋषिपाल ,भीपिंडर, सतिंदर जीत सिंह, हरजिंदर सिंह, भवदीप ,जगतार ,चरनजीत लाली ,अजय दिसावर ,नितिन कुमार ,हरिकांत पांडेय तथा अन्य शामिल थे।