मंड में फिर की लाखों मिलिलीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट

Loading



पठानकोट  : अप्रैल : कंवल रंधावा :—-  एक बार फिर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर नुकेल कसने के लिए थाना इंदौरा की चौकी ठाकुरद्वारा के तहत भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा छिपाकर रखा गया था, को ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट कर दिया। शराब माफिया द्वारा कच्ची शराब लाहण को हजारों मिलीलीटर क्षमता वाले पॉलीबैग्स में भरकर ज़मीन में गहरे गड्ढे खोदकर छिपाकर रखा गया था जिस पर चकमा देने के लिए घास व मिट्टी डाली गई थी। मामले के संदर्भ में एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह सारी कारवाई अम्ल में लाई गई है। जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र में शराब माफिया फिर से सक्रिय हो रहा है और लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब तैयार की जा रही है। जिस पर थाना प्रभारी इंदौरा तिलक राज चौहान के नेतृत्व में एएसआई संतोष कुमार, परमजीत सिंह, लाल सिंह की पुलिस टीम सहित भारी दल बल के साथ मंड क्षेत्र के गांवों में दबिश दी गई। पुलिस द्वारा दी जाने वाली दबिश की सूचना नशा कारोबारियों तक पुलिस के पहुंचने से पहले ही पहुंच गई थी जिससे वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही कच्ची शराब के जखीरे को छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। लेकिन पुलिस ने हजारों मिलिलीटर क्षमता वाले पॉलीबैग्स को मौका पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने शराब माफिया द्वारा शराब तैयार करने के लिए बनाए गए अड्डों को भी तहस नहस कर दिया। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज मीलवां, उलैहड़ियां, बसंतपुर, गगवाल, खानपुर, बरोटा व पराल में दबिश दी। पुलिस की इस कारवाई में उक्त गांवों में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब लाहण को नष्ट किया गया है। पुलिस की इस कारवाई से हजारों रुपए का नुकसान शराब माफिया को हुआ है।

  यह कारवाई देर शाम तक जारी रही। इस प्रकरण में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी या मामला दर्ज नहीं किया जा सका है। एसपी ने नशा माफिया को चेतावनी दी है कि इस अवैध धंधे से बाज आ जाएं नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी गांधी ने गैरकानूनी गतिविधियों पर पूर्णतया अंकुश लगाए जाने की अपनी वचनबद्धता को भी दोहराया। पुलिस के अनुसार शराब माफिया के विरुद्ध रोज रोज की कारवाई से अवैध शराब लाहण के गोरखधंधे पर काफी हद तक अंकुश लगाने में अब तक पुलिस सफल रही है। वहीं मंड क्षेत्र के लोगों ने पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के विरुद्ध कारवाई की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159085

+

Visitors