चंडीगढ़:-26 सितंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति:— महाशातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से संबंधित 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी बुरी तरह फंस गईं हैं| आज सोमवार को इसी मामले में जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश हुईं| जहां जैकलीन के लिए बड़ी राहत की बात ये रही कि उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी|llजैकलीन फर्नांडिस के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका दायर की थी| जिसके बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जैकलीन को नियमित जमानत तो नहीं दी लेकिन उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत जरुर दे दी| इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी से इस पूरे मामले में जवाब मांगा| कोर्ट ने कहा कि, जबतक ईडी अपना जवाब दाखिल नहीं कर देती, मामले में जैकलीन की नियमित जमानत लंबित रहेगी| कोर्ट ने मामले में अब अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को तय की है।
पूरे मामले में अभीतक एक भी बार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही उनकी अबतक गिरफ्तारी हुई है| लेकिन बताया जाता है कि जैकलीन फर्नांडिस को मामले में अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है| जैकलीन को अपने ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी दिख रही है| खबर है कि ईडी ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जो चार्जसीट बनाई है उसमें सुकेश चंद्रशेखर के साथ मुख्य रूप से जैकलीन का भी नाम शामिल किया गया है और ईडी ने उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है|
दिल्ली पुलिस और ईडी की रडार पर जैकलीन
आपको बतादें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का जबसे सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध सामने आया है तबसे ईडी और दिल्ली पुलिस जैकीलन से लगातार पूछताक्ष कर रही है और यह पूछताक्ष कई बार हो चुकी है| जिसके बाद ही ईडी ने चार्जसीट बनाई है| हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन की करीब 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली थी|
एक संबंध ने जिंदगी आफत में लाकर रख दी
आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस के बीच काफी करीबी संबंध पाए गए हैं| सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस की कई निजी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं| बताया जा रहा है सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी काली कमाई का काफी सारा पैसा जैकलीन फर्नांडिस पर खर्चा किया है| यहां तक की जैकलीन फर्नांडिस को पैसा दिया भी है| बस यही कारण है कि जैकलीन आरोपों को घेरे में हैं| वहीं, आरोपी सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली में जेल में बंद है| साभार।।