चंडीगढ़:25 सितंबर:- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा राजेश पठानिया प्रस्तुति:—-
♦️ *रेलवे अधिकारियों की मिली भगत से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर खुलेआम लूट*
♦️ *रेलवे अधिकारी जनता के हित में कुछ बोलने को तैयार नहीं*
♦️ *अगर ऐसे ही पार्किंग के नाम पर जनता से ही लूट होती रही तो इसके विरुध में संघर्ष होगा*
चंडीगढ़ 25-09-2022 *राज्य स्तरीय कमेटी(Zonal Railway Users Consultative Committee)* के पूर्व सदस्य एवं पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी ने चंडीगढ़ रेलवे को कड़ी अलोचना करते हुए कहा की पार्किंग के नाम पर रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से पार्किंग के नाम पर 24-09-2022 से लूट मचा रखी है की अगर कोई व्यक्ति अपना वाहन लेकर आता है तो पहले तो इन्होंने बैरियर मेन रोड पर लगा रखे है जो कानून गलत है और बैरियर पर ही -30रुपये पार्किंग फ़ीस लिये जा रहा है जबकि होना ये चाहिये था की जो पार्किंग के अंदर में वाहन खड़े होने के बाद पर्ची कटनी चाहिये थी दूसरी तऱफ एक व्यक्ति अपने वाहन से चाहे वो *Commerical* हो या *Private* हो उससे वह सवारी छोड़ने या लेने जाता है तो कम से कम 30मिनट लगभग लग जाता है उसका रेलवे अधिकारियों ने 15मिनट के लिये -50रुपये से लेकर -1000रुपये तक का जुर्माना का नियम बनाया है जबकि टिकट कटवाने के बाद उस भीड़ में यात्री तक पहुंचते पहुंचते ही 6मिनट लग जाते है फिर वँहा से बाहर निकलने में और टिकट चेक करवाते करवाते ही आधे घंटे से ज़्यादा लग जाता है फिर ये सब कुछ जानते हुए भी रेलवे अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर ये धाँधली मचा रखी है अधिकारी जो अपने जेब भरने का साधन बना रहे है जो चंडीगढ़ ट्राइसिटी की जनता बरदाशत नहीं करेगी। तिवारी ने *केंद्रीय रेलमंत्री Shree Ashwani Vaishnaw* से इस मामले में तुरुन्त हस्तक्षेप करने की मांगकी कि रेलवे अंबाला की DRM के मिली भगत से यह सब पार्किंग के नाम पर जो लूट चल रहा इसको तुरंत बंद किये जाने की मांग की। आगे शशी शंकर तिवारी ने कहा कि अगर ये मामला रेलवे अधिकारियों ने जल्द से जल्द नहीं सुलझाया तो इस मामले को लेकर पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर न्याय कि मांग कि जाएगी।।🚩 *जय हिंद* 🚩🇮🇳 *जय भारत* 🇮🇳