फैटी लीवर के रोगियों की मानसिक और शारीरिक पीड़ा की चिकित्सा लाए हैं न्यूरोपैथी वैद्य कौशल

Loading

चंडीगढ़:- 25 सितंबर:-आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा /करण शर्मा प्रस्तुति:— लाखों प्रभावितों पीड़ितों और रोगियों के लिए उनके फैटी लीवर की बीमारी का आयुष चिकित्सा नुस्खा नेचुरोपैथी वैद्य कौशल जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से प्रस्तुत किया है। जाने माने सिद्धहस्त वैद्य कौशल जी से किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए सलाह मशविरा और आयुर्वेदिक दवाई मंगवाने के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय मोबाइल नंबर 98728 86540 व्हाट्सएप पर संपर्क करें।।

*फैटी लिवर की समस्यायें आम हो चुकी हैं और दिन ब दिन बढ़ सकती हैं…*
*कारण हमारा जंक फूड, तले हुए खाने, निष्क्रिय रहना और चटर पटर खाते पीते रहना…*

*100% नेचुरल*
*फैटी लिवर चूर्ण*

*निरोगी जीवन एवं निरोगी काया के लिए*
*फैटी लिवर चूर्ण*
*हेल्थ कम इम्युनिटी बूस्टर चूर्ण*
*FATTY LIVER CHURNA*
*Health cum Immunity Booster Powder*

*फैटी लिवर समस्या से सम्बंधित…*
*कुछ प्रश्न..?*
*✅ क्या आपको खाया पिया कुछ नही लगता है.?*

*✅ क्या आपको भूख नहीं लगती.?*

*✅ क्या आपका खाना हज़म नही होता.?*

*✅ क्या आपकी सेहत नही बनती है.?*

*✅ क्या आपका शरीर सुडौल नहीं है.?*

*✅ क्या जिम जाने के बाद भी आपका शरीर नहीं बन पा रहा है.?*

*✅ क्या आपको आपके जिम का इंस्ट्रक्टर महंगी महंगी प्रोटीन पॉवडर के डिब्बे खरीदने के लिये मजबूर करता है.?*

*✅क्या आप सुंदर होने के बावजूद भी परेशान हैं.?*

*✅ क्या आप अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं क्योंकि डॉक्टर ने आपको बोल दिया है कि आपका लिवर फैटी है..?*

*पेश है आपके फैटी लिवर को रास्ते पर लाने वाला…*
*फैटी लिवर चूर्ण*
*अद्भुत हेल्थ कम इम्युनिटी बूस्टर चूर्ण*
*100% नेचुरल घर की वस्तुओं से बनाया हुआ….*
*फैटी लिवर चूर्ण*
*● मेटाबोलिज्म बूस्टर*
*● मसल्स एक्टिवेटर*
*● इम्युनिटी बूस्टर*
*● 100% कुदरती लेकिन ज़ायकेदार*

*अब जानिये कि…*
*इम्युनिटी क्या होती है.?*
● हमारे शरीर में जमा हुए विषैले तत्व या टॉक्सिन्स कहलाते हैं।
● ऐसे टॉक्सिन्स की उत्पत्ति प्रदूषित खाद्य पदार्थ, पानी और हवा से होती है।
● जिनका हमारे शरीर से निकास अच्छे से नही हो पाता, जैसे कि जब हम कुछ भी बाहर का खाते है चाहे वो नान वेज हो या फास्ट फूड लेकिन उनमें पौष्टिकता तो होती ही नहीं और हमारा लिवर ओवरलोड हो जाता है और उस खाने को पचाने में सक्षम नहीं होता है।
● क्योंकि इस को गलने मे 48 से 72 घटे लगते है।
● पर हम उसके उपर भी कुछ ना कुछ खाते रहते है और धीरे धीरे अपने लिवर को ओवरलोड कर देते हैं।
● वो गन्ध, शरीर में ही जमा होता रहता है और पर्याप्त मेटाबॉलिज्म न होने की वजह से वजन बढता रहता है या वजन इतना सब कुछ खाने के बाद भी बढ़ ही नहीं पता और शरीर का सबसे मजबूत अंग लिवर कमजोर हो जाता है।
साथ ही इन समस्याओं के कुछ और कारण भी हैं जैसे…
● जिम जाकर वहाँ स्टेरॉयड से भरे हुए सप्लीमेंट,
● शादी के बाद भोजन की अनियमितता,
● बच्चा होने के बाद पौष्टिक भोजन की कमी,
● किसी बीमारी का सही उपचार न होने के कारण,
● किसी गलत दवा के खाने के कारण,
● डिस्टर्ब दिनचर्या या शारिरिक व्यायाम या न होने के कारण।
ये कुछ कारण हैं हमारी फिटनेस की कमी होने के या टॉक्सिन्स के दुष्प्रभाव के।

*काफी लोग मार्केट मे आ रही कई प्रकार की दवा इस्तेमाल करते हैं जो सही नही है क्योंकिं अधिकांशतः वो प्राकृतिक नही हुआ करती।*
*क्योंकि उसमें स्टेरॉयड्स भी हो सकते हैं और उनके साइड इफेक्ट बाद मे पता चलते है।*
*कुछ लोगों को वजन बढ़ाने की ज्यादा जल्दी होती है, जो सही नही है क्यूंकि शरीर लोहे का यंत्र नहीं है बल्कि हाड़ मास का बना हुआ पुतला है।*

*कारण…*
*इन सभी का मुख्य कारण होता है लिवर डिसऑर्डर, जिसका हम बिलकुल ध्यान नहीं देते।*
*जो चीज काफ़ी सालों से लगातार जस की तस पड़ी है उसको एक्टिवेट होने के लिए थोड़ा समय तो देना ही चाहिये।*

*तो फिर क्या होना चाहिये..?*
*आपके लिवर के लिए आपकी इम्युनिटी, सेहत और शारिरिक क्षमता बढ़ाने वाला, चर्बी आराम से बैलेंस करने वाला, वजन कम या ज्यादा करने वाला कुदरती घरल या घराट पद्धति से बनाया हुआ एकदम कुदरती चूर्ण, जिसमें घटकों की न्यूट्रिएंट्स वैल्यू जस की तस बनी रहती है और परिणाम भी मिलते हैं।*

*जिससे लिवर डिसऑर्डर ठीक होता है और जब लिवर ठीक तो हर समस्या का अंत।*
*जिससे आपको खुलकर भूंख लगना शुरू हो जायेगा, मेटाबोलिज्म बूस्ट हो जाएगा और आपका वजन और आपकी चर्बी आराम से अपने आप कुदरती तरीके से मेंटेन हो जायेगी, आपके मेटाबॉलिज्म सुधरने के कारण।*

*घटक*
*इंग्रेडिएंट्स*
*(1). अलसी*
*(2). जीरा*
*(3). अजवाइन*
*(4). सौंफ*
*(5). ऐलोवेरा*
*(6). आंवला*
*(7). गिलोय*
*(8). हरड़*
*(9). मोरिंगा*

*ये एकदम नेचुरल बिना किसी साइड इफेक्ट के घर की रसोई या किचन में उपलब्ध वस्तुओं से बनाया हुआ है।*

*इस का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है मतलब कोई भी नुकसान नही है।*

*अब तक बहुत से लोगों को फायदा हुआ है इस चूर्ण से।*

*मात्रा (डोज़)*
सुबह, दोपहर, शाम एक टीस्पून
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर से आधा घंटे पहले
एक गिलास गरम पानी के साथ,
लेकिन मुझसे सलाह करने के बाद।

*पूरा कोर्स सिर्फ 2 महीनें का ₹2000 का है।*
*डीज़ल और पेट्रोल के रेट की कीमत बढ़ने से जड़ी बूटियों की कीमत बढ़ने पर फैटी लिवर चूर्ण की भी कीमत बढ़ सकती है।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159063

+

Visitors