छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल खबर में आया नया पेचीदा टर्निंग प्वाइंट:- एसएसपी सोनी

Loading

चंडीगढ़:/मोहाली:–18 सितंबर :-राजेश पठानिया अनिल शारदा प्रस्तुति :–*मोहाली में हड़कंप की बजह यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कई लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश की खबर की सच्चाई की तह तक जाने का क्रम जारी है मोहाली के एसएसपी सोनी ने बताया कि इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो अपने शिमला रहते दोस्त को भेजा था। और उसने किसी भी लड़की की कोई वीडियो अपने दोस्त से शेयर नहीं की है और इसी संदर्भ में उसका मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट 1 लाइंस आदि जब्त कर लिए गए हैं इस मामले में कुछ लड़कियों ने खुदकुशी की कथित तौर पर नाकाम कोशिश भी की थी। एसएसपी सोनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी लड़की ने स्वीकार किया है कि उसने यह सब शिमला रहते अपने दोस्त के कहने पर ही किया है और उसने अन्य सहेलियों की लड़कियों की नहाने की कपड़े बदलने की कोई भी वीडियो अपने दोस्त के साथ शेयर नहीं की है पुलिस इस मामले में ज्यादा तेजी से और गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

 

मोहाली की नामी निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिए। जैसे ही छात्राओं को पता चला तो यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी बीच एक छात्रा को दिल का दौरा पड़ गया, जबकि कुछ की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। आरोपी छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। एक लड़की की तबीयत बिगड़ी थी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के हास्टल में एक छात्रा रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाती थी। वह उनके कपड़े बदलने या नहाने के समय ही यह वीडियो बनाती थी। जिसके बाद अपने दोस्त को भेजती थी। लड़कियां कुछ दिनों से उसे नोटिस कर रही थी। लेकिन शनिवार को लड़कियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर लड़की से पूछताछ की गई । इस दौरान लड़की ने माना कि वह अपने दोस्त को वीडियो भेजती थी। वह अपने दोस्त के कहने पर ही सारी कार्रवाई को अंजाम देती थी।

बताते चलें कि यह मामला बेहद गंभीर और संगीन बनता जा रहा है। दूर-दूर तक चर्चाओं का और अफवाहों का बाजार गर्म होता जा रहा है। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी इस मामले पर मुस्तैद निगाहें लगाए हुए हैं। खुद एसएसपी सोनी आई पी एस इस मामले की गंभीरता का संज्ञान ले रहे हैं। और हर पहलू से मामले की जांच में खुद कमांड संभाले हुए हैं। चर्चाओं का और अफवाहों का दौर चल रहा हैll पुलिस ने जनता से इस और भी फिजूल ध्यान ना देने की बात कही है। और सब को सब्र करने और संयम बरतने की बात कहते हुए लेबोरेटरी भेजें गये  मोबाइल और उपकरणों की जांच रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करने को कहा है। वायरल वीडियो शिमला वाला दोस्त किस प्लेटफार्म पर बेचता था। या अपने मनोरंजन के लिए रखता था। यह लंबी जांच का विषय है। इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी है। और यह बहुत ही सबके लिए बेहतर होगा कि अगर कोई वीडियो इस प्रकार की रिकॉर्ड की गई हैं और आगे किसी से शेयर नहीं की गई हैं। तो सबकी इज्जत आबरू कायदे से पर्दे में ही है। और हम सब की बहनें बेटियां ही हैं‌ जो पीड़ित छात्राएं हैं। इसलिए हम सबको सबकी इज्जत और शान के खिलाफ बोलने वालों का मुंह बंद एकजुटता से करना ही होगा। आइए पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर इस बेहद पेचीदा मामले को सही सही सुलटाने और समाज में शिक्षालय शिक्षकों और शिक्षार्थियों का भविष्य दांव पर नहीं लगने दें। और ना ही इस पर दाग लगने दें। ताकि शिक्षा के प्रति और शिक्षार्थियों के प्रति हमारी विश्वसनीयता बरकरार रहे। अल्फा न्यूज़ इंडिया की पुरजोर गुहार और अपील है कि समाज का हर तबका इस और जिम्मेदाराना भूमिका निभाते हुए इन बच्चियों के उज्जवल भविष्य को सामने रखकर किसी भी तरह की अफवाह या सुनी सुनाई बात पर भरोसा ना करेंll उसे आगे प्रचारित और प्रसारित ना करेंll और मीडिया भी अपनी महती भूमिका निभाते हुए पुलिस और प्रशासन का इस मामले को जल्दी निपटाने का सहयोग समर्थन दें।

अल्फा न्यूज़ इंडिया की राजनीतिक दलों से भी हाथ जोड़कर विनती है कि इस मामले का अनुचित लाभ ना उठाते हुए परिस्थितियों की गंभीरता को ध्यान में रखेंll और शिक्षा के सर्वोच्च शिक्षालय का आदर करें‌ll उसकी गरिमा को भंग ना होने देंll किसी प्रकार की सियासी रोटियां सेकने की बेहूदा भी फिजूल हरकत भी ना करें।।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में एक विश्वविद्यालय की छात्राओं का ‘‘आपत्तिजनक’’वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में संलिप्त लोगों को सख्त सजा मिलेगी।.

 

पुलिस ने बताया कि कई छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के खिलाफ मोहाली स्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया था।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159016

+

Visitors