नई बसी कलोनी का नामकरण गोरखनाथ कलोनी ; दौलत राम ठाकुर

Loading

चंडीगढ़ ; 10 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—स्थानीय   रेलवे स्टेशन के पास स्थित गांव दड़वा में गैस कालोनी के पास बनी बसी नई रिहायशी बस्ती का नामकरण गोरखनाथ कालोनी के नाम से किया गया है। गांव के युवा सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुवाई में स्थानीय निवासियों की हुई ! उक्त  बैठक में यह फैसला लिया गया है !  इस बैठक में गांव के पंच अजय पाण्डे को चेयरमैन व सोनिया पाण्डे को प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 12 सदस्यों की कार्यकारिणी भी गठित की गई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि हम यहां की समस्याओं को आपसी सहमति से हल करवाएंगे व कालोनी की बेहतरी के लिए काम करेंगे।  ये जानकारी गांव के बशिंदे दौलतराम ठाकुर ने देते हुए बताया कि हिमाचली विरादरी  गोरखनाथ कलोनी वासियों के साथ हर समस्या के निराकरण हेतु मार्गदर्शन  और सहयोग समर्थन देने का भरोसा दिलाया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160280

+

Visitors