सोने सी सन्नी ने पछाड़ा ऐ लिस्टर्स को, क्यों मांगे करोड़ों

Loading

सोने सी सन्नी ने पछाड़ा ऐ लिस्टर्स को,  क्यों  मांगे करोड़ों  
चंडीगढ़ ; 12 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;——विदेशी पोर्न  स्टार और बिग  बॉस की प्रतियोगिता  प्रतिभागी रही सन्नी लियोनी आज भारत की बिकने वाली हीरोइन की लाइन में अग्रणी स्थान बना चुकी है ! हालाँकि कुछ वक़्त पहले खबर उड़ती रही कि सन्नी अपने हस्बैंड के साथ वापस अपने वतन लौटने को मजबूर हुई ! पर सन्नी अभी भी भारत में ही और वो भी मुंबई के बॉलीबुड  में जमी हुई है और उस की  शोहरत और ऐड फिल्मों सहित फ़िल्मी पर्दे पर   खूब डिमांड बढ़ती जा रही है ! पर जहाँ उसके फैंस और फ़िल्मी चकाचौंध में खूब रूचि रखने वाले  हतप्रभ हैं वहीँ ऐ लिस्टर्स हीरोइनें भी चकित हैं ! बात ही दरअसल है ही ऐसी जो सन्नी लियोनी कल तक अपने वतन की वापसी की टिकट बुक करवाने टिकट  खिड़की के आगे खड़ी तक नजर आई थी !  आज वही सन्नी लियोनी ने महज चार दिन चलने वाली ऐड फिल्म में शूटिंग के लिए कुल मिला कर आठ करोड़ रूपये की भारी डिमांड  की और ऊपर से मजेदार बात ये है कि संबंधित कम्पनी ने हँसते हुए सन्नी लियोनी की ये बड़ी डिमांड हँसते हुए ही पूरी भी कर दी ! सन्नी के तेवर भले ही सातवें अंबर पर हैं पर ऐ लिस्टर्स हीरोइनों के मत्थे पर शिकन बढ़ती  जा रही है ! सन्नी की हाल की ही फिल्म एक पहेली लीला की के कारण भी खूब चर्चा जारी है ! इंडियन प्रोडूसर्स भी  दिल खोल के सन्नी की डिमाँडें खूब उत्साह से पूरी कर रहे हैं ! यानि जो दीखता है  वो ही बिकता है आज के दौर में सोने सी  सन्नी की कीमत सोने के भाव से भी बड़ी है ! आज उसके मांसल हुनर की कद्र बनी हुई  जिसे निर्माता डायरेक्टर्स सब भुनाने का कोई मिंट भी खोना बेमानी समझते हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163800

+

Visitors