चंडीगढ़:- 08 सितंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:— चंडीगढ़ एवं पंजाब में धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून बने और अमृतसर ( पट्टी) में सिख संतो पर हुए 295 A के पर्चे रद्द हो और उनकी रिहाई हो, इस विषय पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ महानगर द्वारा एडीसी अमित कुमार को ज्ञापन दिया गया।, बजरंग दल चंडीगढ़ के संयोजक राकेश उप्पल ने कहा इस विषय पर सख्त से सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज किया करें। नहीं तो इस पर प्रदर्शन किया जाएगा। बजरंग दल मिलन प्रमुख रवि वर्मा ने कहा कि इन देशद्रोही एवं अधर्म गतिविधियों पर अंकुश लगना चाहिए। एवं हम सब को जागरूक होना चाहिए। इस मौके पर बजरंग दल से उमेश प्रार्थी एवं तरुण शर्मा भी उपस्थित रहे।
गौरतलब किया जाता है कि पंजाब और हरियाणा में भी धर्मांतरण का क्रम पूरे जोरों पर है। जो किसी अभिशाप से कम नहीं है। लोगों की अनपढ़ता और गरीबी का फायदा उठाकर धर्म के ठेकेदार उनका धर्म परिवर्तन करवा कर उनका मानसिक शारीरिक और बौद्धिक और आर्थिक शोषण जारी रखे हुए हैं।