पंजाब ट्रांसपोर्ट यूनियन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़ी मुहीम

Loading

पठानकोट ; 12 अप्रैल ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–पंजाब ट्रांसपोर्ट यूनियन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़ी मुहीम को और प्रभावी बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं ! ट्रको में ओवरलोडिंग न करने के लिए ड्राइवरों को जागरूक और सतर्क किया जा रहा है !  पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रको को रोक रोक कर अवेयरनेस का मैटर लिए पेम्फलेट वितरण किये जा रहे हैं ! चौबीस घंटे यूनियन की ओर  से नाके  लगाए जाने का क्रम जारी रखु हुए हैं ! ट्रको में ओवरलोडिंग को लेकर जहां सड़के जल्द टूटती है वहीं ओवरलोडिंग हादसों का भी सबब बनते है ! जिसको लेकर अब पंजाब ट्रांसपोर्ट यूनियन की और से ट्रको में की जा रही ओवरलोडिंग के खिलाफ मुहीम छेड़ दी गयी है ! ! पिछले कुछ दिनों से पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय मार्ग गांव मीरथल के पास ट्रांसपोर्टरों की और से 24 घंटे का नाका लगाया गया है जिस में रोड पर चलने वाले हर एक ट्रक को रोक कर ड्राइवर को पम्फलेट दिए जा रहे है ! जिस में ओवरलोडिंग से होने वाले नुक़्सानो के बारे में लिखा गया है !और साथ में चेताबनी भी दी जा रही है की अगर ट्रक ड्राइवरों की और से इन बातो को नहीं माना गया तो इसके बारे में पुलिस प्रशासन को शिकायत की जाएगी ! और ट्रको के चलान काटे जायेंगे ! ——थोड़ा से मुनाफे के लिए कभी कभार  ट्रक ड्राइवर ऐसी गलती कर देते है, जिस से उनको तो नुक्सान होता ही है, साथ ही साथ जान माल का भी खतरा बना रहता है ! जिसके लिए ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़ी गयी ! मुहीम के बारे में बात करते हुए ट्रक यूनियन पंजाब के लोगो ने कहा कि  ओवरलोडिंग से जहां सड़को का नुक्सान होता है, वहीं इस से जाने भी जा चुकी है ! जिसे रोकने के लिए हमने ये मुहीम छेड़ी है! हम ड्राइवरों को ओवरलोडिंग न करने के लिए पम्फलेट बाँट रहे है !  

तांकि किसी तरह का कोई हादसा न हो सके ! साथ ही साथ जिस ने ओवरलोडिंग की ! और उसे पहली बार चेताबनी दे कर छोड़ रहे है ! अगर वो फिर भी नहीं रुकता ! तो उसके खिलाफ विभागी कार्यवाही  के लिए हम उच्च अधिकारीयों से इसकी शिकायत करते है ! जिनकी और  से ट्रको के चलान काटे जा रहे है !

<——कंवल रंधावा,अल्फ़ा न्यूज इंडिया, जिला संवादाता,पठानकोट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158982

+

Visitors