सरेगमा की प्रथम विजेता रिंकू कालिया बांधेंगी सुरों से समां

Loading

सरेगमा की प्रथम विजेता रिंकू कालिया बांधेंगी सुरों से समां 

चंडीगढ़ ; 15 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-जी टीवी रियल्टी शो सरेगमा  की सर्व प्रथम विजेता रिंकू कालिया आगामी सोमवार 17 अप्रैल को स्थानीय सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर में साँझ ढलते 
6-15 बजे से सुरों की निम्नगा का प्रवाह गतिमान करेंगी! उक्त सुरों की शाम का आयोजन हरियाणा सरकार के कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट और एस 4 ट्रस्ट के सांझे प्रयासों द्वारा किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री पंडित रामबिलास शर्मा और  अभिमन्यु वित्त मंत्री हरियाणा सरकार मुख्यातिथि होंगे और राजेश खुल्लर आईएएस प्रिंसिपल  सेक्रेटरी टू चीफ मिनिस्टर हरियाणा और   श्रीमती सुमिता मिश्रा आईएएस प्रिंसिपल सेक्रटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स हरियाणा गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे ! गजलों और गीतों से इस शाम को महकाने वाली सुरों की स्वामिनी रिंकू कालिया ने एस 4 के बारे जानकारी देते हुए बताया कि श्री शांति स्वरूप शर्मा मेमोरियल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों के कंधे से हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग ने भी अपना कंधा जोड़ते हुए इस शाम को सजाने का बीड़ा उठाया ! रिंकू कालिया अनेकों बड़े बड़े स्तर के गायन कार्यक्रमों में शिरकत करके खूब वाहवाहियां और ढेरों अवार्ड्स नाना प्रकार की समाज सेवी संस्थाओं आदि से सम्मानित हो चुकी हैं ! रिंकू कालिया  सोहनी सिटी का अपना गौरव हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159212

+

Visitors