मेहूवाला में दंपत्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या,सरपंच पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप

Loading

 फतेहाबाद : 16 अप्रैल ; जसपाल सिंह /अल्फ़ा न्यूज इंडिया  : गांव मेहूवाला में दंपत्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या, गांव के सरपंच पर लगा अवैध संबंधों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, 2 दिनों से गांव में पंचायत चल रही थी ! पीडि़त महिला का पति गांव के सरपंच के इस्तीफे की मांग पर अड़ा था ! लेकिन पंचायत में नहीं मानी गई बात, बीती रात पति-पत्नी ने जहर खाकर अपनी ही  जान दे डाली !  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है !  मृतका के चाचा व मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच तेजी से शुरू  की !  

गांव मेहूवाला में शनिवार देर रात एक दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी दंपत्ति के बच्चे ने परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ! और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज गए। पुलिस को दर्ज करवाए गए बयानों में मृतक जयकरण के भाई राजेंद्र के और मृतका कविता के चाचा भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि गांव मेहूवाला का सरपंच कविता को ब्लैकमेल कर रहा था। मृतको के उक्त परिजनों ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव का सरपंच कविता को करीब 8-9 महीनों से ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपों के अनुसार कविता के पति जयकरण को कुछ दिन पहले मामले की जानकारी हुई ! तो सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए गांव में पंचायत हुई। 2-3 दिनों से लगातार गांव में पंचायत हो रही थी ! जिसमें जयकरण ने सरपंच के पद से इस्तीफा देने की बात कही। परिजनों के अनुसार सरपंच ने पद से इस्तीफा देने की बात नहीं मानी ! और उसके बाद फोन पर सरपंच ने उसे धमकाया। देर रात जयकरण और उसकी पत्नी कविता ने जहर निगल लिया और दोनों की हालत गंभीर हो गई। दंपत्ति के बेटे ने अपने माता-पिता की गंभीर हालत के बारे में सूचना परिजनों को दी ! जिसके बाद परिजनों ने दोनों को संभाला। जब दोनों को अस्पताल लाया गया तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने कहा है कि परिजनों के जो बयान हैं उसके आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में भेजे गए हैं। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार  की कोई गिरफ्तारी तक नहीं हुई थी ! पुलिस मामले में पहले कथित सरपंच की भूमिका का पता लगाएगी उसके बाद ही   जायेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160115

+

Visitors