डिजिटल मीडिया दिवस की बेला पर चौथा स्तंभ बनकर उभरा डिजिटल मीडिया:- नरेंद्र भंडारी

Loading

चंडीगढ़:- 25 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा /करण शर्मा /राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:—– देश भर में आज डिजिटल मीडिया दिवस मनाया जा रहा है। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के सर्वे सर्वा नरेंद्र भंडारी ने डिजिटल मीडिया समाज को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 25 अगस्त डिजिटल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाता रहेगा। देश का चौथा स्तंभ स्वतंत्र प्रेस को माना गया है। और डिजिटल मीडिया की क्रांतिकारी धाक ने अपनी  परिवर्तन और पारदर्शिता भरी पत्रकारिता का नया आयाम कायम किया है। इसी बलबूते डिजिटल मीडिया ने अपनी अलग साफ-सुथरी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां भी सिक्के का दूसरा अंधकार में पहलू भी सामने है। सोशल मीडिया में भी भ्रष्टाचारी रिश्वतखोरी और पत्रकारिता के नाम पर ब्लैक मेलिंग अबाध निरंतर जारी है। यह देश के लिए और खुद डिजिटल मीडिया के लिए दुख और हानि की गूंज है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया से वरिष्ठ कलमकार आर के विक्रमा शर्मा ने इस अवसर पर डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों, कैमरामैन और फोटोग्राफरों सहित अन्य लेखन और संपादन मंडलों के सदस्यों को दिल से मुबारकबाद दी है। उन्होंने आगे बताया कि आज इस मौके पर आरजेएसपी की ओर से उदय कुमार मन्ना जी, विनय व  कपिल सहित डोगरा जी, हकीम और प्रांजल श्रीवास्तव और अन्य कई साथियों ने आयोजित वेबीनार में भाग लेते हुए डिजिटल मीडिया के रास्ते आने वाली तमाम असुविधाओं मुश्किलातो और समाज से दो मोर्चों पर लड़ने की अव्यवस्था आदि पर अपने अनुभव सांझे किए। और विचार भी व्यक्त किए।

आरके विक्रमा शर्मा ने डिजिटल मीडिया के सभी संबंधित साथियों से एकजुट होने की पुरजोर अपील करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले वेबीनार में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है। उदय मन्ना जी ने डोगरा जी ने अपने विचारों से नई पीढ़ी के युवा डिजिटल मीडिया कर्मियों सहित वरिष्ठ पद पर आसीन मीडिया से जुड़े लोगों को भी एक दूसरे का मार्गदर्शन करने सीखने सिखाने और हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने का संकल्प लेने, सुझाव रखते हुए आग्रह किया है।

अगला इसी कड़ी में वेबीनार रविवार को सवेरे 11:00 बजे शुरू होगा। और इसमें वरिष्ठ स्थापित पत्रकार अपने अनुभवों से  उदयीमान पत्रकारों, कैमरामैनों व  फोटोग्राफरों को सार्थक और बुनियादी जानकारी मुहैया करवाएंगे।।। नरेंद्र भंडारी जी ने वेबीनार की कामयाबी की ओर बढ़ती रफ्तार का स्वागत किया है। और आयोजकों को खुले दिल से शाबाशी दी है।। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने डिजिटल मीडिया दिवस सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जल्दी ही संसद में आशातीत सफलता हासिल करेगा और जल्दी ही नई पहचान के साथ भारत में अपना लोहा भी मनवाएगा ।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158759

+

Visitors