चंडीगढ़/मोहाली:– 25 अगस्त:–अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— पंजाब विजीलेंस ने मोहाली में एक एआईजी आशीष कपूर के घर पर छापेमारी की। विजीलेंस की ओर से जांच प्रक्रिया जारी है। यह जांच आय से अधिक संपत्ति मामले में जारी है।
आज सवेरे पंजाब के चर्चित पुलिस अधिकारी एआईजी आशीष कपूर के मोहाली स्थित सेक्टर-88 बेशकीमती आलिशान कोठी पर दस्तक देने पहुंची।। और अपनी मुस्तैद छापेमारी की कार्रवाई आशीष कपूर के घर में शुरु कर दी|