चंडीगढ़:- 24 अगस्त: हरीश शर्मा/ राजेश पठानिया /अनिल शारदा करण शर्मा:—देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के खिलाफ और किसानों के पक्ष में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंडीगढ़ फ्री पर विरोध रोष मार्च करने को लेकर पंजाब चंडीगढ़ आदि की पुलिस मुस्तैद हुई है और चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद ने कहा रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फेरी पूरी दुनिया में चर्चित हुई थी जिसमें पंजाब सरकार ने उन्हें किसी भी प्रकार की मुस्तैद सिक्योरिटी देने से खुद को दूर रखा था और इस घटना की हर जगह हर किसी ने भरपूर निंदा की थी और पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी खूब तू तू हुई थी।
गुरुद्वारा अंब साहब जिला मोहाली में इस रोष प्रदर्शन मार्च में शामिल होने वालों को आयोजकों ने सवेरे 10:00 बजे का समय दिया है।
गुरुद्वारा अंब साहिब से होमी भावा अस्पताल तक यह पैदल मार्च आज सवेरे 11-00 बजे रोष मार्च भारतीय किसान यूनियन एकता डाकोंडा और उगराहां भारतीय किसान यूनियन राजोवाल और ऑल इंडिया किसान फेडरेशन और किसान संघर्ष कमेटी व भारतीय किसान यूनियन मानसा के साथ शहीद आजाद किसान संघर्ष कमेटी शुमार हैं।