पठानकोट ; 20 अप्रैल ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! ये सदस्य जम्मू कश्मीर और पंजाब में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते हुए दोनों सूबों की पब्लिक और पुलिस के लिए हौब्बा बने हुए थे ! यहीं नहीं इन के कब्जे से जम्मू के साम्बा से छीनी गयी तबेरा कार jk 02 bf 3243 गाडी भी बरामद करने में पुलिस को अच्छी उपलब्धि हाथ लगी है !
-दो दिन पहले जम्मू कश्मीर से छीनी गई टवेरा कार पठानकोट पुलिस ने उस समय काबू कर ली ! जब पुलिस द्वारा पठानकोट के चक्की पुल पर नाका लगाया हुआ था ! जिसके चलते जब उन्हें जम्मू की और से आ रही एक टबेरा कार को देखा, तो उसे रुकने के लिए इशारा किया ! लेकिन कार सबारो ने गाडी को दौड़ाने की कोशिश की ! जिसके चलते पुलिस ने गाडी का पीछा कर उस में सवार दो युवको को भी हिरासत में लिया ! जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ कि ये गाडी जम्मू कश्मीर के साम्बा से छीनी गई है ! पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ये दोनों युवक एक गिरोह चला रहे है जिस में इनका नेटवर्क पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर में फैला है ये इन तीनो राज्यों से गाड़िया चोरी कर इधर उधर बेचते है फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जिस में पुलिस को और चोरियों के खुलासे हो सकते है !—–इस बारे में बात करते हुए एस एस पि पठानकोट ने बताया की जम्मू के साम्बा से एक टबेरा गाडी छीनी गई थी जो हमने बरामद कर ली है गाडी को बेचने के लिए छीना गया था जिसके चलते दो लोगो को गिरफ्तार किया गया इन पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है ये पंजाब हिमाचल और जम्मू से गाड़िया चुरा कर इधर उधर बेचते है फिलहाल इन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कारबाई की जा रही है