हिमाचल महासभा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ली राष्ट्रीयता की शपथ

Loading

चंडीगढ़:- 15 अगस्त:- आर के विक्रम शर्मा/ अनिल शारदा/ करण शर्मा /राजेश पठानिया प्रस्तुति:—हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (रजी॰) द्वारा चण्डीगढ़ में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती कि अध्यक्षता में भारत के 75वें स्वतंन्त्रता दिवस के उपल्क्ष पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का बड़ा भव्य आयोजन किया ।जिसमें हिमाचली भाईचारे के साथ साथ समस्त स्थानीय वाशिन्दो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे सारा का सारा माहौल हि देशभक्ति रंग में रंग गया ।नन्हें मुन्ने बच्चो ने बहुत हि मनमोहक प्रस्तुतियाँ दि।

बातचित के दौरान अध्यक्ष जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दि और बताया कि आज का दिन हमारे अमर शहिदों के बलिदान कि बदौलत हि हमें देखने को मिला है हम शहिदों को कोटी कोटी नमन करते है और हमें हर वयक्तिगत हित से उपर उठकर देश हित के बारे में सोचना चाहिए।अंत में हिमाचल महासभा कि ओर से रोशन लाल भारद्वाज जी द्वारा आंगतुको को धन्यवाद किया तथा हिमाचल महासभा द्वारा सबको लड्डु खिलाकर मुँह मिठा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160648

+

Visitors