चंडीगढ़ प्रशासन ने खोला नौकरियों का पिटारा, हाई कोर्ट व पीयू भी देंगी बेरोजगारों को रोजगार का सहारा

Loading

चंडीगढ़:-18 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा/राजेश पठानिया/ हरीश शर्मा प्रस्तुति:— :- इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। और आखिर वह वक्त आ ही गया। जिसका युवाओं को लंबे अरसे से इंतजार था। नौकरियों का पिटारा खुल चुका है। और चंडीगढ़ के शिक्षित युवा समाज को अब बेरोजगारी के कलंक से जल्दी ही मुक्ति मिलने वाली है।।

रोजगार का इंतज़ार कर रहें युवाओं के लिए नौकरियों की बहार आ गई है. चंडीगढ़ में 1500 से ज्यादा विभिन्न Category के पदों पर नौकरी करने का अवसर आया है. कुछ पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं जबकि कुछ अगले एक दो महीने में शुरू होने वाली हैं. क्लर्क, स्टोनो टाइपिस्ट, नर्स और शिक्षक जैसी कैटेगरी के पदों पर यह भर्ती की जा रही है.

 

UT प्रशासन में 404 क्लर्क और टाइपिस्ट की भर्ती

इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर से अपने आवेदन भेज सकते हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होने चाहिए. इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को Rs:10300-34800/- Salary दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन भेजनें के लिए जनरल वर्ग की आयु सीमा 18-37 वर्ष, ST, SC के लिए 18-42 वर्ष, ओबीसी के लिए 18-40 वर्ष तय की गई है.

 

 

पजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में क्लर्क की भर्ती

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट Punjab &Haryana High Court ने पंजाब के डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज (District &Session Judge) के अधिनस्थ कोर्ट के लिए क्लर्क के 759 पदाें पर भर्ती निकाली हैll. आवेदक 27 अगस्त रात 12 बजे तक इन पदों पर आवेदन भेज सकते है.

 

 

Also Read – Urfi Javed Boldness: जब-जब उर्फी ने पहना छोटा कपड़ा, तब-तब दिखा उनके शरीर पर ये Tattoo; झुकाए नहीं झुकेंगी नजरें!

 

आयु सीमा,,,,,,,,,,,,,,,,,   सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष,पंजाब के एससी के लिए 18-42 वर्ष तथा पंजाब के बीसी/ओबीसी के लिए 18-42 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस या आर्ट्स में स्नातक पास होने चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 10300-34800/- वेतन दिया जाएगा. संभावना है कि अक्टूबर-नवंबर 2022 में लिखित परीक्षा होगी.

 

GMCH-32 को मिलेगा 182 नर्सेज का स्टाफ,,,,,,,,,, इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 28 अगस्त को आनलाइन परीक्षा होगी.

 

पेक में प्रोफेसर्स की भर्ती,,,,,,,,,,,,,,,,, पंजाब इंजीनियरिंग कालेज(पेक) में भी टीचिंग और नान टीचिंग पद काफी संख्या में खाली पड़े है. पेक ने हाल ही में 58 प्रोफेसर्स पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए 1780 आवेदन आये है. स्क्रीनिंग के बाद दो महीने में इन पदों को भर दिया जाएगा. नान टीचिंग पदों पर भी भर्ती के लिए पेक की तरफ से प्रपोजल चंडीगढ़ प्रशासन को भेजा गया है.

 

इन पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में की जाएगी

PGI चंडीगढ़ के पंजाब स्थित संगरूर सेटेलाइट सेंटर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

341 पदों पर भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर डाक्टर, सीनियर डाक्टर के अलावा नान पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सितंबर से आवेदन शुरू होंगे.

 

PU चंडीगढ़ में बंपर भर्ती

 

पीयू में 85 प्रोफेसर्स और 200 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. पंजाब यूनिवर्सिटी भी इस वर्ष टीचिंग और नान टीचिंग पदों पर भर्ती की तैयारी में हैं. केंद्र सरकार की तरफ से पीयू को 85 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर्स और प्रोफेसर्स पदों पर भर्ती की स्वीकृत मिल चुकी है. इन पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा. उधर पीयू ने नान टीचिंग के 200 पदों पर भी क्लर्क, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज रखा है. अगले कुछ महीनों में इन पदों को भी भर दिया जाएगाllll

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159060

+

Visitors