पठानकोट : 21 अप्रैल ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-स्थानीय केंट स्टेशन सुरक्षा के नजरिये से एहम रोल अदा करता है कियोकि जहां पर पठानकोट के साथ साथ हिमाचल और जम्मू से भी सवारिया आती है जिसको लेकर जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना बहुत जरुरी है जिसके चलते आज सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डी आर एम् फिरोजपुर विशेष तोर पर पहुंचे जिन्होंने जहां सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया वहीं स्टेशन पर और सुरक्षा बढ़ाने की बात कही इसके इलाबा स्टेशन पर सफाई के पुख्ता इंतजामों के लिए प्राइवेट तोर पर भी ठेका देने की बात अपने अधिकारीयों से कही इसके इलाबा सवारियों की सुविदा के लिए जो कमिया स्टेशन में है उन्हें भी दूर किया जायेगा !-इस बारे में बात करते हुए फिरोजपुर मंडल के डी सी एम् ने कहा की डी आर एम् विवेक कुमार ने आज जम्मू से लेकर पठानकोट के सभी स्टेशनों का दौरा किया है जिस के चलते पठानकोट स्टेशन सुरक्षा के नजरिया से एहम रोल अदा करता है इस लिए जहां पर सुरक्षा और बड़ाई जाएगी इसके इलाबा सफाई के लिए भी प्राइवेट तोर पर भी ठेका दिया जायेगा यात्रियों की सुविदा के परबन्द किये जायेंगे इन सब बातो का आदेश डी आर एम् की और से दिए गए है