राजकीय एकिकृत आयुष चिकित्सालय सीकर का शिलान्यास हुआ सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़/जयपुर 6 अगस्त:– आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ एडवोकेट विनीता शर्मा/ चंद्रभान सोलंकी प्रस्तुति  :—--*राजकीय एकिकृत आयुष चिकित्सालय सीकर का शिलान्यास आज  हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में हुआ।

*शिलान्यास पूर्व काबिना मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक राजेन्द्र पारीक ने किया*

राजस्थान सरकार द्वारा सीकर मुख्यालय पर 50 बैड का स्वीकृत राजकीय एकिकृत आयुष चिकित्सालय भवन का शिलान्यास शनिवार 6 अगस्त 2022 को दोपहर 12.15 किया गया।
*शिलान्यास *माननीय पूर्व काबिना मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक राजेन्द्र पारीक* के कर कमलों द्वारा किया गया । तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरीषद सीकर के *सभापति जीवण खाँ* की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपरीषद सीकर के वार्ड नंबर 19 के *पार्षद इंद्रसिंह शेखावत* व उपसभापति अशोक चौधरी रहे।

*पूर्व काबिना मंत्री व विधायक राजेन्द्र पारीक ने भूमी पूजन किया तत्पश्चात शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि 50 बैड के इस आयुर्वेद अस्पताल से पूरे जिले को लाभ मिलेगा। कोरोना काल में आयुर्वेद ने एक बहुत बड़ी त्रासदी से बचाया। इस पैथी का दुनिया ने लोहा माना है। कोरोना काल में लोग हर घर मे हर परिवार में काढा का एक चलन होगया जिससे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिला है साथ ही यह भी घोषणा की कि जल्द ही आयुर्वेद योग महाविद्यालय भवन का शिलान्यास भी इसी भूमी होगा महाविद्यालय का बजट भी जल्द ही स्वीकृत करवा दिया जाएगा । पारीक जी अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद मंत्री डाँ सुभाष गर्ग इस कार्यक्रम में आनेवाले थे परंतु विशेष कारणों से उनका आना नहीं हो सका है इसलिए जल्द ही महाविद्यालय के भवन निर्माण के शिलान्यास के कार्यक्रम में निश्चित रूप से आएंगे।
सभापति जीवण खाँ ने अपने संबोधन मे कहा कि आयुर्वेद के इस अस्पताल का लाभ आनेवाले समय मे जल्द से जल्द आम जन को मिलना शुरू हो जाएगा।
विशिष्ट अतिथि पार्षद इंद्रसिंह शेखावत ने सभी आगंतुक अतिथियों का साल साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
*आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा* ने बताया कि इस भवन का प्रथम फेज मे तीन करोड़ 37 लाख 70 हजार पांच सौ बत्तीस रुपये की लागत से निर्माण होगा जिसे 04 मई 2023 तक फस्ट फेज का निर्माण किया जाएगा। इसके पश्चात द्वितीय फेज की राशि आवंटित होने के पश्चात आगे का निर्माण किया जाएगा। इसी भूखंड मे आयुर्वेद महाविद्यालय तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के बजट का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास प्रस्तावित है।
महाविद्यालय एवं अस्पताल के लिए *विधायक राजेन्द्र पारीक* के प्रयासों से नगरपरीषद सीकर द्वारा पच्चीस हजार वर्ग गज भुखंड निशुल्क आवंटित किया गया है। यह अस्पताल मल्टी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल होगा। इस अस्पताल में आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा पंचकर्म स्त्री प्रसुता युनानी व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाएगा। तथा यहा लेबोरेट्री एक्सरे जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी। स्थानीय *विधायक राजेन्द्र पारीक* के अथक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा जिले को 50 बैडेड एकिकृत आयुष हास्पीटल व आयुर्वेद एवं योग के दो महाविद्यालय स्वीकृत करवा कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। वर्तमान में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय प्राइवेट भवन में संचालित हो चुका है जिसमें 30 सीटें स्वीकृत थी जो फुल हो चुकी है तथा 2023 से आयुर्वेद महाविद्यालय भी संचालित हो जाने की लगभग पूर्ण संभावना है जिसमें 60 सीट स्वीकृत है ।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा व अतिरिक्त निदेशक डाँ रमेश चंद्र शर्मा ने आयुर्वेद विभाग की ओर से मोमेंटो भेंटकर आभार व्यक्त किया। तथा ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी नेछवा डाँ नन्दकिशोर चौधरी नीमकाथाना से डाँ प्रदीप कुमार शर्मा लक्ष्मणगढ से डाँ अरुण कुमार सैनी फतेहपुर से डाँ कमलेश दायमा रामगढ़ शेखावाटी से डाँ अशोक कुमार चावला धोद से डाँ नरोत्तम शर्मा दांतारामगढ से डाँ पुरुषोत्तम इंदोरिया श्रीमाधोपुर से डाँ.कैलाश चंद्र शर्मा खंडेला से डाँ बोदुराम वर्मा सहित अपने अपने ब्लाक के चिकित्साधिकारियों नर्स कंपाऊंडर्स व परिचारकों ने विधायक राजेंद्र पारीक को पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसी मौके पर आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ सत्यनारायण शर्मा व जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डाँ विनोद कुमार शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133219

+

Visitors