सरकारी चिकित्सालय भवनों पर डॉ कैलाश पाटोदा के नेतृत्व में फहराया तिरंगा गाया राष्ट्रगान

Loading

चंडीगढ़/जयपुर:- 15 अगस्त:– आरके विक्रमा शर्मा+  एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:–कार्यालय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग सीकर व जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भवन सीकर एवं आयुर्वेद योग प्राकृतिक एकिकृत चिकित्सा महाविद्यालय के भवन पर आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अपनी अपनी तरफ से एक राष्ट्रीय ध्वज इन दोनों भवनों पर एक कतार में फहरा कर राष्ट्रीय गान गया गया। इस मौके पर आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ सत्यनारायण शर्मा जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाँ विनोद कुमार शर्मा व प्रोफेसर डाँ महेन्द्र कुमार सोरठा डाँ कमलेश मिश्रा डाँ प्रदीप कुमार पांडेय डाँ प्रेमलता पांडेय डाँ अमिता डाँ विजयप्रकाश शर्मा डाँ गोविंद मीणा डाँ महेश कुमार इंद्रा डाँ अनिता डाँ श्रीधर पारिक ओमप्रकाश चौधरी सूनिता शर्मा डाँ रणधीर कौशल विमला देवी मोहनलाल दीपक व्यास कृष्ण कुमार जगदीश दानोदिया रामलाल सहित सभी स्टाफ़ सदस्य उपस्थित थे।
आज जिले भर मे आयुर्वेद विभाग के 22 हैल्थ एण्ड वैलनेश सेंटर्स, पांच चिकित्सालयों, आठ ब्लाक आयुष चिकित्सालयों सहित 120 आयुर्वेद औषधालयों मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94082

+

Visitors