स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा वननेस वन

Loading

चंडीगढ़: 14 अगस्त:-आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:—स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा वननेस वन (OnenessVann) परियोजना के तहत चण्डीगढ़ में 150 पौधे और मनीमाजरा में 100 पौधे लगाऐं

आज सन्त निरंकारी मिशन की चण्डीगढ ब्रांच के संयोजक और सैक्टर 15,45,40 एरिया के मुखीयों, सेवादल के अधिकारीयों व सेवादल के सदस्यों ने मिलकर सैक्टर 47 चण्डीगढ़ के पार्क में 150 पौधे लगाए गए और इसके इलावा मनिमाजरा में भी कमेटी सैन्टर के नजदीक वाले पार्क में 100 पौधे मनीमाजरा ब्रांच के इचार्ज श्री अमरजीत सिंह जी व सेवादल के सदस्यों ने मिलकर लगाए ।
भारत की स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘अर्बन ट्री क्लस्टर’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। वननेस वन (OnenessVann) नाम की इस परियोजना को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण भारत के राज्यों में विशेष स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लाखों की सख्या में वृक्षों का रोपण किया गया । इस महा अभियान में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों एवं श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आज जब पृथ्वी ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जूझ रही है, तो ऐसे समय में वृक्षारोपण का महत्व ओर अधिक बढ़ गया है। वर्ष 2020 से कोरोना संकट ने हम सभी को प्रकृति की अमूल्य देन, प्राण वायु अर्थात् ऑक्सिजन के महत्व को समझा दिया है। साथ ही इसकी कमी से उत्पन्न होने वाले सभी दुष्प्रभावों से हमें भली भांति अवगत भी करा दिया है। ज्ञात रहे कि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।
इस अवसर पर स्थानीय संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने बताया कि इस अभियान का शुभारम्भ पिछले साल 21 अगस्त को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने कर कमला द्वारा किया था। जहां पूरे भारत वर्ष के 350 स्थानों पर लगभग 1,50,000 के करीब वृक्षों का रोपण किया गया था। वहीं सतगुरु माता ने अपने संदेश में कहा कि – प्राण वायु जो हमें इन वृक्षों से प्राप्त होती है धरती पर इसका संतुलन बनाने के लिए हमें स्थान स्थान पर वनों का निमार्ण करना आवश्यक है; जिससे कि अधिक मात्रा में आक्सीजन का निर्माण होगा और उतनी ही शुद्ध वायु प्राप्त होगी। जिस प्रकार ‘वननेस वन’ का स्वरूप अनेकता में एकता का दृश्य प्रस्तुत करता है उसी प्रकार मानव को भी समस्त भेदभावों को भूलाकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के भाव में रहकर संसार को निखारते चले जाना है।
सदगुरु माता सुदीक्षा जी ने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार बड़े, बुर्जुगों का आशीष हमारे लिए अनिवार्य है उसी प्रकार से वृक्ष भी हमारे जीवन के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है।
यह सर्व विदित है कि संत निरंकारी मिशन एक विश्व स्तरीय आध्यात्मिक मंच है जो सभी में ईश्वर निराकार की उपस्थिति के आधार पर प्रेम, सहिष्णुता एवं एकता में सद्भाव की विचारधारा में विश्वास रखता है। मिशन द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं समय-समय पर देशभर में वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक का उपयोग न करने जैसे अभियानों की पहल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132063

+

Visitors