जामा मस्जिद के मदरसे से निकलेगी शानदार यादगार तिरंगा यात्रा:- मौलवी मोहम्मद इमरान

Loading

चंडीगढ़:- 12 अगस्त:-हरीश शर्मा /एनके धीमान /राजेश पठानिया/ अनिल शारदा—कल शनिवार मनीमाजरा में मनसा देवी रोड स्थित जामा मस्जिद में चल रहे मदरसे से आजादी 75 वीं वर्षगांठ पर चल रहे अमृत महोत्सव मनाते हुए एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

मदरसे के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद इमरान का कहना है कि यह तिरंगा यात्रा सुबह 9:30 बजे मदरसे के गेट से शुरू की जाएगी। इसमें उन्होंने सभी को शामिल होने की अपील भी की है ।

मद्रासी के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद इमरान तमाम लोगों से हाथ जोड़ पुरजोर अपील की है कि धर्म जाति संप्रदाय आदि के भेदभाव से ऊपर उठकर अपनी राष्ट्रीयता को समर्पित अपनी देशभक्ति के लिए सभी जन उत्साह से इसमें भाग लें। और अपनी सहभागिता से इसके उत्साह और रौनक को चार चांद लगाएं। उन्होंने कहा की राष्ट्रीयता यानी देश प्रेम सबसे ऊपर होता है। हम उस देश के ऋणी होते हैं। जिस देश की माटी में हमने जन्म लिया होता है। बता दें कि प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद इमरान समय-समय पर समाज को सही दिशा दर्शन भी करवाते हैं। और समाजसेवी कार्यों में तत्पर रहने के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं। उनका मानना है कि धर्म से जुड़े लोगों का पहला कर्तव्य लोगों को लोगों से जोड़ने का है ना कि तोड़ने का। सद्भावना आपसी भाईचारा मौलवी साहब की प्राथमिकता रहती है।। इसीलिए हर समाज का हर व्यक्ति उनसे मोहब्बत और उनकी इज्जत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527041

+

Visitors