जीएमसीएच कई अन्य विभागों के अधिकारियों और रेगुलर व आउटसोर्स कर्मियों के साथ निकालेगा तिरंगा यात्रा

Loading

चंडीगढ़:11 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा/ राजेश पठानिया/हरीश शर्मा प्रस्तुति:—-जीएमसीएच हस्पताल के तमाम वर्करों की एकता एवं देश भक्ति दिखाने का समय आ गया 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को निकाली जाएगी जीएमसीएच के विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों एवं वर्करों की ओर से तिरंगा यात्रा🇮🇳*
नमस्कार साथियों जैसा कि आप सबको पता है हमारे देश में हर रोज कहीं ना कहीं किसी ना किसी वर्ग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और *जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमिटी* एवं संबंधित सभी यूनियन के प्रधान की सहमति से एवं जीएमसीएच के कुछ रेगुलर अधिकारियों की सहमति से *दिनांक 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार दोपहर 2:00 बजे गेट नंबर 3 पार्क में इकट्ठे होकर जीएमसीएच के तमाम वर्करों की एकता एवं देश भक्ति तिरंगा यात्रा निकाल के दिखाई जाएगी यह तिरंगा यात्रा गेट नंबर 3 पार्क से लगभग 2:30 से 3:00 के बीच शुरू की जाएगी* और *सेक्टर 3 युद्ध स्मारक तक ले जाकर समाप्त की जाएगी* इस तिरंगा यात्रा को हस्पताल के *माननीय डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जसविंदर कौर एवं माननीय ज्वाइंट डायरेक्टर सरदार जसवीर सिंह जी* हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. और सेक्टर 3 युद्ध स्मारक पहुंच कर वहां पर *हमारे देश के महान सम्माननीय स्वतंत्रता सेनानी देश प्रेम के बारे में अपना अनुभव साझा करेंगे*.
साथियों आप सब से निवेदन है *कृपया 13 अगस्त दोपहर 2:00 बजे ड्यूटी ऑफ करने के बाद गेट नंबर 3 पार्क में सभी जीएमसीएच के आउट सोर्स रेगुलर वर्कर इकट्ठा हो* और यहां से हम *अपनी मोटरसाइकिल, एक्टिवा, कार जो भी आपके पास है उसके ऊपर तिरंगा लगाकर इस यात्रा में शामिल हो* और जिस साथी के पास कोई वाहन नहीं है उसको भी किसी ना किसी साथी के साथ बिठा कर भेजा जाएगा.
*जरूरी नोट*:- सभी साथी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और वाहन बिना *हेलमेट* के कोई भी साथी नहीं चलाएगा और ना ही उस पर बैठेगा.
*कृपया सभी साथी अपना तिरंगा जो उनको जीएमसीएच से मिला है साथ लेकर आएंगे अगर किसी साथी के पास तिरंगा ना हुआ तो उसको तिरंगा यहां से दे दिया जाएगा*

*निवेदन है जीएमसीएच के सभी ऑफ ड्यूटी डॉक्टर, नर्सेज स्टाफ, टेक्नीशियन, सुरक्षा कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, वार्ड अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर ,लिफ्ट ऑपरेटर, फाइल रिस्टोर, पब्लिक हेल्थ वर्कर, टेलर, केयरटेकर, सोशल वर्कर, माली, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, एम एच आई एवं ग्रिड आशादीप सेक्टर 31 के सभी वर्कर शामिल हो*

🙏धन्यवाद🙏

निवेदन कर्ता:-

*लक्ष्मीकांत तिवारी*
*रेडियोडायग्नोसिस विभाग*
*GMCH.32*
*🇮🇳🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160532

+

Visitors