कृतज्ञ राष्ट्र ने पंडित चंद्रशेखर आज़ाद को किया कोटि कोटि नमन

Loading

चंडीगढ़:- 23 जुलाई: आर क विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा/ करण शर्मा /अनिल शारदा प्रस्तुति:-–आज भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चण्डीगढ़ में अमर शहीद पंडित चंदर शेखर आज़ाद के जन्म दिन पर श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान यश पाल तिवारी और महासचिव अनिल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक को याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंदर शेखर आज़ाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री यश पाल तिवारी ने बताया कि इस पावन दिवस पर उन्हें सुबह से ही संदेश आने शुरू हो गए।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी पंडित चंदर शेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 में कानपुर के पास ज़िला अली राजपुर के भँवरा गाँव में हुआ था जिसे अब चंदर शेखर आज़ाद नगर भी कहा जाता है। वे जन्म भर आज़ाद ही रहे। अंत तक स्वयं को अपनी ही गोली मार कर आज़ाद ही प्राण त्याग दिए। परंतु अंगरेजो के जीते जी हाथ नहीं आए।

इस अवसर पर पंडित गणेश शर्मा; राजीव राणा ; मुन्ना कुमार; पंडित शशि शंकर तिवारी; किशन कुमार मिश्रा; संतोष कुमार; पंडित देवी प्रसाद ;पंडित गणेश भद्री; अजय दूबे; अश्विनी शर्मा; ओम् प्रकाश पाण्डेय; सुनील शर्मा ; नवल किशोर पाठक और सतिंदर खजूरिया उपस्थित रहे।

श्री यश पाल तिवारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को  बताया कि इस उपलक्ष्य में गायत्री मंत्र का जप और हवन भी रविवार को नरमदेश्वर महादेव शिव मंदिर गाँव सारंगपुर में गायत्री परिवार ट्रस्ट चण्डीगढ़ द्वारा किया जाएगा। पंडित चंद्रशेखर आजाद ब्राह्मण समाज की ही नहीं, अपितु पूरे देश की आन बान और शान और सच्चे राष्ट्रभक्त के तौर पर आज भी पूजनीय है। युवा वर्ग इस महान क्रांतिकारी से मार्गदर्शन और प्रेरणा प्राप्त करता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94126

+

Visitors