हिमाचल महासभा की मासिक बैठक में लिए गए सर्व हिताय फैसले

Loading

चंडीगढ़:- 7 अगस्त :-आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा/ करण शर्मा /राजेश पठानिया /अनिल शारदा प्रस्तुति:—-आज हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (रजि॰) की श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41/ऐ चण्डीगढ़ में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। जिसमें काफी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में हिमाचल महासभा द्वारा अगामी समय में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनों के उपर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें 75 वें स्वतंन्त्रता दिवस के उपल्क्ष पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह, रक्तदान  शिविर,व बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट के आयोजन करवाने संबंधी विचार पर विस्तृत चर्चा की। और सदस्यों के बहूमुल्य सुझाव व आक्षेपो को सुनने के उपराँत ध्वनि मत से अपनी सहमती व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष जी ने बताया कि बीते दिनों स्वास्थय मन्त्री पंजाब सरकार द्वारा डा॰ राजबहादुर जी के प्रति किए अनुचित व्यवहार का पंजाब सरकार द्वारा कोई कड़ा संज्ञान न लेने पर चण्डीगढ़ में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है। और पंजाब सरकार को चेतावनी दि कि यदि पंजाब सरकार  शीघ्र कोई कड़ा संज्ञान नहीं लेती। तो हस्ताक्षर अभियान को जल्द  हिमाचल और पंजाब तथा दिल्ली में भी शुरू कर दिया जाऐगा। और साथ  आगामी हिमाचल चुनावों में हिमाचल महासभा व समस्त हिमाचली भाईचारा आम आदमी पार्टी का खुल कर विरोध करेगी।

अंत में आर्गेनाईजिंग सैक्ट्ररी  सुरेन्द्र शर्मा जी नें उपस्थित सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए कीमती समय के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159072

+

Visitors