कायस्थ समाज के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में महापौर कौर ने की शिरकत

Loading

चंडीगढ़:-07 अगस्त राजेश पठानिया अनिल शारदा हरीश शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति:— स्थानीय सामाजिक संस्था  कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने सेक्टर 32 स्थित सनातन धर्म मंदिर के सत्संग भवन में तीज उत्सव का शानदार सफलता पूर्वक आयोजन किया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्म  संगीतरंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ सभा ने चंडीगढ़ के आस पास रहने वाले  मेघावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। आज के  कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के  भजन और गणेश वंदना से की गयी। इस सांस्कृतिक  कार्यक्रम में चंडीगढ़ व उसके आसपास के रहने वाले समस्त कायस्थ समाज के बच्चों व परिजनो ने अत्यंत मनमोहक व रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में चंडीगढ़ नगर निगम की जनता पार्टी की पार्षद और महापौर  श्रीमती सरबजीत कौर बतौर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुई।

उन्होंने कहा मैं, कायस्थ सभा के इस कार्य की सराहना करती हूँ। और आगे भी आपके कार्यक्रम में आती रहूंगी। इस  कार्यक्रम के दौरान कायस्थ सभाचंडीगढ़  की कार्यकरणी से मेयर श्रीमती सरबजीत कौर  का परिचय कराया गया और कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों  को मेयर के हाथों से उपहार दिलवाये गये। कार्यकर्म में पूर्व वरिष्ठ उप मेयर सह पार्षद  जगतार सिंह जग्गा भी उपस्थित रहे ।उन्होंने कायस्थ सभा द्वारा की जा रही सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़  के अध्यक्ष  जे पी श्रीवास्तव और कार्यकारणी के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ  उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133342

+

Visitors