चंडीगढ़:- 7 अगस्त:-आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा/अनिल शारदा:—- मनीमाजरा के बड़े शिवालिक पार्क में आज चंडीगढ़ नगर निगम की इलेक्ट्रिकल विंग ने तीज फेस्टिवल के आयोजन को और भी शानदार बनाते हुए लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।
उक्त आयोजन के बारे में बताते हुए इलेक्ट्रिकल के जूनियर इंजीनियर पुनीत शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया से बात करते हुए बताया कि यहां पर आज आजादी का अमृत महोत्सव को शानदार और यादगार बनाने के लिए तिरंगे झंडे को लाइटिंग से बनाया गया। जिसकी शोभा दूर से ही देखते बन रही थी। सैकड़ों लोगों ने दोस्तों मित्रों सहित अपने शुभचिंतकों घर परिवार वालों के साथ सेल्फी लीं। और इन पलों को यादगार बनाने के लिए अपने अपने मोबाइल कैमरे संजोया।।
रूटीन से हटकर सभी लोग आज राष्ट्रीयता की कद्र करते हुए समर्पित भाव से नए नए कपड़े पहनकर हर्षोल्लास के साथ पार्क में उमड़े। आज की लाइटिंग से बना तिरंगा बहुत दूर से भी निहारा जा सका।। इस कोशिश को यादगार उपलब्धि करार दिया। और आगे भी इसी प्रकार से राष्ट्रीय समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए और अपना योगदान सरकारी विभागों के साथ बनाए रखने की बात भी दोहराई। आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित यह सांझी प्रयासों से सफल हुए आयोजन को लंबे समय तक प्रेरणा के रूप में भी याद रखा जाएगा।