जैसलमेर:- 25 अप्रैल ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- जैसलमेर में एक ऐसा परिवार अभावों में जिंदगी गुजर बसर कर रहा है, जो आर्थिक ,ओर बीमारी के आगे लाचार है ! घनश्याम दैया जो अपाहिज है ! और सुबहे उठकर काम पर पहुंचने की जल्दी। अगर देरी हो गई तो काम नहीं मिलेगा। घर पर परेशानियों का अम्बार। पत्नी है जो दिखाई नही देता है ! और 4 बच्चे है ! उनमे तीन लडकिया हैं ! वो भी नही देख पाते थोड़ा बहुत देख पाते है ! धूप में आंखे कम खुलती है ! और एक लड़का है ! वो स्वस्थ हैं ! लेकिन पूरा परिवार कुपोषण का शिकार होता जा रहा है ! पिछले पंद्रह सालों से घनश्याम दैया (दर्जी) निवासी गफूर भट्टा वार्ड नं32 जैसलमेर की यह दिनचर्या है। वह सुबहे घर से दूर 4 किलोमीटर यूनियन चौराहे पर जाकर टेम्पो की नम्बरिंग करते है तो प्रति टेम्पो वाला 10 रुपए देता है ! ऐसे ही दिन में 10या 15 टेम्पो करते हैं ! सुबह से शाम तक बमुश्किल सौ डेढ़ सौ तो कभी ही दो सौ रूपये ही कमाता है ! और शाम को घर अपने चार बच्चे व पत्नी का बुरे अभावों में पेट भरता है।
सरकारी सहायता कुछ नहीं ;——–घनश्याम का परिवार बीपीएल चयनित है,! लेकिन उसको राशन के गेहूं नही मिलते है !उसमें भी उसको कोई लाभ नही !इस संबंध में उसने कई बार शिवरों के स्तर पर कोशिश भी की !लेकिन कार्मिक कहते हैं कि जल्दी इनका हल करेंगे, पर अभी तलक कुछ नहीं हो पाया है ! कई सरकारें आकर चली भी गईं पर घनश्याम की भुखमरी गरीबी आभाव सब पेअर पसारे घर में ही डेरा जमाये हुए हैं ! समाज सुधार और एनजीओज सहित स्वयं सेवी संस्थाएं या सरकारी स्तर पर अगर घनश्याम को सहयोग मिले और अच्छे अस्पताल में उसकी पत्नी व् बच्चों का इलाज हो तब जरूर उनको सेहत का लाभ हो सकता हैै! उसकी जिंदगी में भी खुशी लौट आएं । इसके लिए भामाशाह या सरकारी सहयोग की जरुरत है। क्योंकि उसके बच्चों का भविष्य गरीबी के कारण अंधकार में है ! कोई नेक नियति और दिलवाला भामाशाह इस परिवार की सुध ले तो पीड़ित परिवार खूब उपकार होगा ! ये अपनी सुखद खुशहाल स्वस्थ दुनिया देख सके के लिए समाज के सम्पन्न और समर्थ परिवारों से विनती है कि आगे आएं और इन सब का मसीहा साबित हों ! [ सहायता के लिये सम्पर्क करें मो… 7427038421….चंद्रभान सोलंकी, जैसलमेर पत्रकार ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ]