चंडीगढ़ /नई दिल्ली:- 6 अगस्त:-आर के विक्रमा शर्म सुमन वैदवाल /अनिल शारदा +राजेश पठानिया प्रस्तुति :—-देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज यानी 6 अगस्त को चुनाव होगा और आज ही शाम तक इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं तो वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस की नेता मारग्रेट अल्वा हैं। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस बार भी ये मुकाबला एक तरफा बनता दिख रहा है।
आंकड़ों के लिहाज से इस दौड़ में जगदीप धनखड़ काफी आगे चल रहे हैं। विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा चुनाव जरूर लड़ रही हैं, लेकिन धनखड़ ने एक मजबूत लीड बना रखी है।