बालाघाट [मध्य्प्रदेश] ; 26 अप्रैल ; आरके शर्मा /कर्णशर्मा ;——जीवन का आखिरी सत्य मौत न जाने कब कैसे रूप में कहाँ आ दबोचे ये तो मरने वाले को भी भनक नहीं लगती ! ऐसा ही एक दर्दनाक बेख्याल जानलेवा हादसा यकलख्त मध्य्प्रदेश के बालाघाट डिस्ट्रिक्ट में हुआ ! हादसे की तस्वीर भयावह इतनी की नजर तक डाली जा सके ! दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दोनों ट्रेनी पायलट्स जिन में एक महिला पायलट थी बुरी तरह मौत का ग्रास बने ! ये ट्रेनी प्लेन सवेरे ही हादसे का शिकार बना ! उक्त प्लेन महाराष्ट्र स्थित एविएशन अथॉरिटी और इंडिया के महाराष्ट्र नैशनल फ्लाइंग इस्टीच्यूट का था ! प्लेन हादसे से पूर्व ठीक गति से सही दिशा में बढ़ रहा था की यकलख्त हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया ! प्लेन तकरीबन नौ बजे गोंदिया से बिरसी हवाई पट्टी से उडा था ! और बालाघाट डिस्ट्रिक्ट हैडक्वार्टर से तकरीबन 70 किलोमीटर्स दूर लावणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में हाईटेंशन तारों से भिड़ गया था ! पलक झपकते ही दोनों पायलटों का कंट्रोल एकाग्रता भटकी और हादसे का सबब बनी !