चंडीगढ़:-3 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा :—पिता सुख चंदन की लाडली बिटिया सातवीं कक्षा की छात्रा तन्वी भक्त ने फ्री हैंड स्केचिंग पेंटिंग में अव्वल दर्जा हासिल किया है।
तन्वी भक्त ट्रिब्यून स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा है। जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। और फ्री हैंड स्केचिंग में बेहतरीन संजीदा प्रदर्शन करते हुए अव्वल दर्जा हासिल किया। उन्होंने औडसी नृत्य के वरद हस्त मुद्राओं का बखूबी चित्र बनाकर सबकी शाबाशी बटोरी है।
इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने के लिए तन्वी भक्त को बकायदा रूप से पुरस्कार देकर प्रेरित उत्साहित और पुरस्कृत किया गया। और इस मौके पर पढ़ाई के प्रति तन्वी भक्त की रुचि निष्ठा अथक लगन से दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने को कहा गया है। तन्वी के अभिभावकों के मुताबिक तन्वी जब अपनी पढ़ाई में लीन होती है। तो समर्पित भाव से एकाग्र चित्त होकर अपनी पढ़ाई करती है।