जानिए कहां कितनी है कीमत
नए रेट के जारी होने के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला LPG cylinder 2012.50 रुपए की जगह 1976.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपए हो गई है।

घरेलू LPG cylinder के दाम में बदलाव नहीं
घरेलू रसोई गैस के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने यानि 6 जुलाई को घरेलू LPG के दाम में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के LPG cylinder की कीमत अभी 1,053 रुपए है, इससे पहले यह 1,003 रुपए थी। बता दें की इस साल 4 बाद घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। जून, 2021 से अबतक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 244 रुपए तक बढ़ चुके हैं। इसमें से 153.50 रुपये की बढ़ोतरी मार्च, 2022 से की गई है।

देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की और से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ Ujjwala scheme के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है।